शनिवार(5 अगस्त) को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार 5 अगस्त को वोटिंग हुई। ख़बरों के अनुसार, कुल 98.21 प्रतिशत वोट पड़े, 785 में से कुल 771 वोट पड़े हैं। मतदान की शुरुआत पीएम मोदी ने की जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य नेताओं ने अपना वोट डाला।
फोटो- ABP Newsबताया जा रहा है कि, वोटिंग के नतीजे शाम 7 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे और फिर जिसके बाद भारत के अगले उपराष्ट्रपति का नाम साफ हो जाएगा। बता दें कि, इस बार सत्तारूढ़ एनडीए की तरफ से एम वेंकैया नायडू और विपक्षी यूपीए की तरफ से गोपाल कृष्ण गांधी मैदान में है।
लगातार दो बार से इस पद पर मौजूद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। वह 11 अगस्त 2007 से इस पद पर हैं, 11 अगस्त 2012 को वह दोबारा इस पद पर चुने गए थे। ख़बरों के मुताबिक, एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू की जीत लगभग तय मानी जा रही है।