भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उनको सीने में दर्द होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महान क्रिकेटर कपिल देव को दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।
Delhi: Veteran cricketer Kapil Dev admitted at Fortis, Okhla for heart issues. More detail on his health awaited. (File photo) pic.twitter.com/2bllqVweuS
— ANI (@ANI) October 23, 2020
जैसे ही कपिल के बारे में यह खबर आई, सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं तक की जाने लगीं। भारत को अपनी कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव की गिनती विश्व के दिग्गज ऑलराउंडरों में की जाती है।
भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था।