उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने मेहमानों के चाय-नाश्ते पर बीते 9 महीने में सरकारी फंड से 68 लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिए। एक सूचना का अधिकार (आरटीआई) में इस बात का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद 18 मार्च 2017 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
जनसत्ता के अनुसार, आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत सिंह गौनियों ने 19 दिसंबर, 2017 को मुख्यमंत्री रावत द्वारा चाय-नाश्ते के मद में किए गए खर्च के बारे में जानकारी मांगी थी। राज्य सचिवालय प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार ने इस दौरान चाय-पानी पर कुल 68,59,865 रुपये खर्च कर दिए हैं। यह राशि मंत्रियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अतिथियों के आवभगत में खर्च की गई।
ABP न्यूज की मानें तो आरटीआई के जवाब के मुताबिक त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार ने ये खर्चे 18 मार्च 2017 से 19 दिसंबर 2017 के बीच किए हैं। सचिवालय ने 22 जनवरी 2018 को यह जवाब दिया है। बता दें कि उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। 70 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें मिली थीं। अब इस सरकारी खर्च पर अब सोशल मीडिया यूजर्स मुख्यमंत्री रावत से सवाल पूछ रहे हैं।
बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री
त्रिवेन्द्र सिंह रावत8 महीने में 68 लाख का पकौड़ा खा गये
भय्या लगता है बहुत स्कोप है
अपना थोड़ी है जनता का नोट हैशहेंशाहे आलम पनाह
त्रिवेन्द्र सिंह रावत जहाँ पनाह#उत्तराखण्ड @jeblootli @MLArajeshSP @ModiLeDubega @ela_mishra @OfficeOfAS_— Zafar khan (@MHKhan89167134) February 6, 2018
'चाय' और 'पकोड़े' पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने 10 माह में खर्च किये 68.5 लाख रु।
चाय-पकोड़े का धंदा इतना बुरा भी नही।#विरुद्ध— Amit Tomar (@amit_shivsenauk) February 6, 2018
चाय नाश्ता तो 8 लाख का ही हुआ होगा बाकि कमीशन और ढुलाई में खर्च हुआ होगा ??
सरकार के साथ चेहरा बदलता है दिल ?नहीं— NIRAJ S.?? (@Nk461512) February 6, 2018
ऐसा क्या खिला दिया कि 68.5 लाख का बिल आ गया https://t.co/k44mo8FpcH
— Anubha Tripathi (@AnubhaaTripathi) February 6, 2018