उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट- “अगर नौकरी नीलाम करने का प्रयास करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे”; लोग बोले- ‘पहले नौकरी तो दे दीजिए’

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस बीच, उनका एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फाइल फोटो

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “आज अगर कोई भी नौकरी को नीलाम करने का प्रयास करेगा तो वह नौकरी को नहीं, लेकिन अपने घर को जरूर नीलाम करा देगा।”

सीएम योगी के घर नीलाम वाले ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी सरकारी संपत्तियों का नीलाम कर के हजारों लोगों को बेरोजगार कर रहे हैं और आप नौकरी की बात कर रहे हैं अच्छा कॉमेडी कर लेते हैं आप।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये ज्ञान मोदी जी को दो ना शायद लगता है मोदी जी पर निशाना साद रहे हो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “नोकरिया आपने छोड़ी ही कब है योगी जी, यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती का महाघोटाला करके बैठे हुए हो। लखनऊ में करीब 3 माह से आंदोलनरत छात्रों पर लाठियां बजवा रहे हो। आपका ये शिक्षा विरोधी चरित्र का जवाब ये नोजवान 2022 के चुनाव में जरूर देंगे। बाबाजी आप जा रहे हो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुख्यमंत्री पद पर बैठकर लोगों को धमकी दे रहे हैं? पहले घर तो दीजिए फिर नीलाम कीजिएगा, नौकरी अभी मिली कहां है नीलामी की बात पहले ही कर रहे हैं कब तक झूठ की चादर ओढ़ कर धमकी देंगे लोगों को कम से कम इंसानों से नहीं तो ऊपर वाले से तो डरिए इंसानियत को शर्मसार करते जा रहे हैं!”

एक अन्य ने लिखा, “नोकरी है किधर महाराज ,कुछ भी बोलते फिरते हैं सारे नोकरी तो खा कर बैठ गए है आप लोग।” इसी तरह तमाम यूजर्स सीएम के ट्वीट पर अरनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleउत्तर प्रदेश के विज्ञापन में फ्लाईओवर की तस्वीर को लेकर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला
Next articleझारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार नाबालिग घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार