झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार नाबालिग घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

0

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार को रांची पुलिस ने नाबालिग घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के आरोप में रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार कर लिया।

बाबूलाल मरांडी

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को रांची पुलिस ने इटावा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद तिवारी ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रांची के अरगोड़ा थाने में 16 अगस्त को तिवारी के घर में घरेलू सहायिका रह चुकी नाबालिग आदिवासी लड़की ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज कराया था।

तिवारी की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। निचली अदालत से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहे थे।

तिवारी ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां कोई फैसला होने से पहले ही पुलिस ने रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

युवती का आरोप है कि मार्च 2020 में सुनील तिवारी ने घर की छत पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उन्होंने इसे लेकर माफी भी मांगी कि शराब के नशे में गलती हो गई। लेकिन बाद में वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने बताया कि बाद में परेशान होकर उसने घर छोड़ दिया था।

युवती ने अरगोड़ा थाना में दिए आवेदन में बताया है कि फोन पर भी उसे धमकी दी गई थी। युवती के बयान पर सुनील तिवारी के खिलाफ 376 (1), 354 ए, 354 बी, 504, 506 आईपीसी और एसटी-एससी एक्ट की संगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

Previous articleउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट- “अगर नौकरी नीलाम करने का प्रयास करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे”; लोग बोले- ‘पहले नौकरी तो दे दीजिए’
Next articleउत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले BJP विधायक राकेश राठौर, सियासी सरगर्मी तेज