वरिष्ठ पत्रकार और समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने ईद के मौके पर एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
दरअसल, ईद के मौके पर रजत शर्मा ने मुस्लिमों की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “आज ईद के मौके पर मुल्क में मुस्लिम भाईयों-बहनों ने जैसे घर में रह कर इबादत की, मस्जिदों में जिस तरह सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हुआ, वो क़ाबिले-तारीफ़ है। ये जज़्बा हमेशा याद रहना चाहिए।”
रजत शर्मा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आज ईद के मौके पर मुल्क में मुस्लिम भाईयों-बहनों ने जैसे घर में रह कर इबादत की, मस्जिदों में जिस तरह सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हुआ, वो क़ाबिले-तारीफ़ है. ये जज़्बा हमेशा याद रहना चाहिए. @JamiatUlama_in @asadowaisi
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 25, 2020
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुसलमान हमेशा देश के बारे में सोचते हैं और अंधभक्त हमेशा देश की बर्बादी के बारे में सोचते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपना अमल ऐसा रखिये की आपसे नफरत करने वाला आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाये… सोशल मीडिया पर दिन रात इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ ज़हर फैलाने वाले लोग आज खुद कह रहे हैं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुसलमानो का जज़्बा याद रहेगा लेकिन ठेकों पर जो भीड़ है उसका क्या और लाखो मज़दूर आत्मनिर्भर बना हुआ है सड़को पर पैदल चलकर उनका जज़्बा किस्से पूछोगे ओवैसी साहब को टैग किया कभी मोदी जी को भी टैग कर दिया करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कुछ मिला नहीं न मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए, अब तो कुछ सही रिपोर्ट दिखा दो।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुस्लिम समाज हमेशा देश हित के बारे में ही सोचते है और हमेशा सोचते रहेंगे… जय हिन्द।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
मुस्लिम समाज हमेशा देश हित के बारे में ही सोचते है और हमेशा सोचते रहेंगे… जय हिन्द
— Shaan l شان (@ShaanQatar) May 25, 2020
चलो वापिस आप पत्रकार लग रहे
वरना बीच मे तो आप से भी दिल
टूट गया था । सोचा था अब आप की
अदालत नही देखूंगा लेकिन इस ट्वीट
के बाद अब वपिस से सोचना होंगा मुझे
के मे गलत तो नही था
लेकिन आप से 1 उम्मीद है सच के साथ रहे
धर्म के पीछे ना पढ़े आप के लिए अच्छा रहेंगा
गलत को गलत बोलो— Syed Nadeem Fani (@SyedNadeemFani) May 25, 2020
मुसलमान हमेशा देश के बारे में सोचते हैं,,
और अंधभक्त हमेशा देश की बर्बादी के बारे में सोचते हैं
यही सच हे ।
— महमूद (@Mahmudwelcome) May 25, 2020
आज अकस्मात कैसे मुस्लिम समुदाय के प्रति प्यार उमड़ गया
— BholaRam Meena INC (@BholaRamMeena01) May 25, 2020
कुछ मिला नहीं न मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए,,,, अब तो कुछ सही रिपोर्ट दिखा दो
— Shahid Khan. شاہد خان (@Shahidalimii) May 25, 2020
मुसलमानो का जज़्बा याद रहेगा लेकिन ठेकों पर जो भीड़ है उसका क्या और लाखो मज़दूर आत्मनिर्भर बना हुआ है सड़को पर पैदल चलकर उनका जज़्बा किस्से पूछोगे ओवैसी साहब को टैग किया कभी मोदी जी को भी टैग कर दिया करो
— Dr Alana zainrazi زین (@ZainRazi_0z) May 25, 2020
अफसोस, आपको रोजी रोटी के लिए , anti मुस्लिम न्यूज़ नही मिली
— पाशा मेहराज (@PashaMahraj) May 25, 2020
अपना अमल ऐसा रखिये की आपसे नफरत करने वाला आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाये…
सोशल मीडिया पर दिन रात इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ ज़हर फैलाने वाले लोग आज खुद कह रहे हैं –— चौधरी शोएब खान (@Chshoaibkhan41) May 25, 2020
मुसलमान हमेशा देश के बारे में सोचते हैं,,
और अंधभक्त हमेशा देश की बर्बादी के बारे में सोचते हैं
— mohd Hashim ik (@MD___hashim) May 25, 2020