“सोनू सूद भैया, एक बार गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए”, यूजर के इस ट्वीट पर अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब

0

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों का सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा, लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन मजदूरों के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है, घर वापसे जाते समय मजदूर तमाम तरह की दिक्कतों का सामने करने को मजबूर हैं। इस संकट की घड़ी में कई लोग फरिश्ता बनकर सामने आए है, इनमें एक नाम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद का भी शामिल है।

सोनू सूद

मुंबई में काम के चलते रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए है। सिर्फ प्रवासी मजदूर ही नहीं बल्कि मुंबई में रहने वाले छात्रों के लिए भी सोनू सूद किसी फरिश्ते से कम साबित नहीं हुए। लॉकडाउन के बीच इसका नजारा कई बार देखने को मिला है। वह मुंबई से प्रवासियों को बस के माध्यम से घर पहुंचाने में लगातार मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने ट्विटर हैंडल से जरूरतमंद लोगों को लगातार रिप्लाई भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स समेत कई लोग इस सराहनीय कार्य के लिए सोनू सूद की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में ही एक ट्वीट उनके पास आया है, जिसमें उनसे गर्लफ्रेंड को लेकर अजीब सी डिमांड की गई, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया।

दरअसल, जब से सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्विटर का दरवाजा हर जरूरतमंद के लिए खोल दिया है, तब से उनके पास कुछ अजीब डिमांड भी आ रहे। हालांकि, सोनू इस वक्त ऐसे लोगों की बातों को भी इग्नोर नहीं कर रहे और हर किसी के सवाल का जवाब दे रहे हैं। इस बीच, एक शख्स ने सोनू सूद को ट्वीट कर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में लिखा।

उस शख्स ने अपने ट्वीट में कहा, “सोनू सूद भैया, एक बार गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए, बिहार ही जाना है।” सोनू ने इस शख्स के ट्वीट को भी नजरअंदाज नहीं किया और बहुत ही मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा, “थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई.. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी।”

यूजर्स कहने लगे हैं कि अब सोनू सूद से लोगों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है। एक शख्स ने तो इंडस्ट्री के बाकी सभी टॉप स्टार्स को तारा और सोनू को ध्रुवतारा तक बता दिया है।

Previous articleदुबई से नौकरी छोड़कर बीमार मां से मिलने आए आमिर खान को पृथक-वास में मिली उनके मरने की खबर, अंतिम दर्शन भी नहीं हुआ नसीब
Next article“मुस्लिम समाज हमेशा देश हित के बारे में ही सोचते हैं और अंधभक्त हमेशा देश की बर्बादी के बारे में सोचते हैं”, रजत शर्मा के ट्वीट पर बोले यूजर