पिछले कुछ दिनों में लंदन में हो रहे आतंकी हमले के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमेरिकी दूतावास में धमाका होने कि ख़बर है। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
photo- mirrorस्थानीय मीडिया के अनुसार इस धमाके को आतंकी हमले के रूप मे देखा जा रहा है, अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाका रात 12.05 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक हमलावर ने दूतावास की ग्रिल के ऊपर से कोई वस्तु अंदर फेंका था।
Blast hits premises of the United States embassy in Ukraine's capital city Kiev: Media reports
— ANI (@ANI) June 8, 2017
कीव पुलिस प्रवक्ता ओक्साना ब्लिशिक के अनुसार धमाका अमेरिकी दूतावास में हुआ है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच जारी है।