प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में रडार वाले बयान के बाद अब डिजिटल कैमरा और ईमेल के इस्तेमाल को लेकर किए गए दावे के बाद विवाद शुरू हो गया है। न्यूज़ नेशन को दिए इंटरव्यू का ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मोदी ने इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए एक ‘दिव्य ज्ञान’ दिया और दावा किया था कि उन्होंने तब सेना के बड़े अधिकारियों को सुझाया था कि बादलों की वजह से पाकिस्तान के रडार चकमा खा सकते हैं, जिससे हमारे लड़ाकू विमानों को मदद मिलेगी।
पीएम मोदी अपने रडार वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। बयान के बाद मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भी निशाने पर हैं। इसी बीच, अब अभिनेत्री और उत्तरी मुंबई से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा है।
उर्मिला मातोंडकर ने अपने डॉगी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “भगवान का शुक्रिया है कि आसमान साफ है और बादल नहीं हैं। इससे मेरे डॉगी रोमियो के कान तक रडार के सिग्नल साफ पहुंच रहे हैं।” हालांकि, अपने इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन बादल और रडार ये बताने के लिए पर्याप्त हैं उनका इशारा किस तरफ है।
Thank God for the clear sky and no clouds so that my pet Romeo’s ears can get the clear RADAR signals ? pic.twitter.com/lbgtmIo59L
— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila) May 13, 2019
मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस का प्रचार करने पहुंची पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रडार वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने इंदौर में अपने रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने (पीएम मोदी) खुद तय कर लिया कि जहाज कौन बनाएगा, जिसने कभी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया, वह बनाएगा। उसको जमीन दे दी, उसको (अनिल अंबानी) कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया। एचएएल से बनवाया नहीं, जिसने पचासों साल के लिए जहाज बनाया।’”
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने क्लाउडी मौसम और रडार का जिक्र कर पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए आगे कहा, “इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने सोचा कि ऐसा काम करेंगे, मौसम क्लाउडी है, रडार पर नहीं आएंगे लेकिन ये रडार पर आ गए हैं। और चाहें बारिश का मौसम हो, चाहे खुली धूप हो, सब समझ गए हैं कि इनकी राजनीति की सच्चाई क्या है।”
#WATCH Priyanka Gandhi Vadra, Congress in Indore, Madhya Pradesh: He is such a defence expert that he himself decided who will manufacture planes, he decided those who have never made a plane in their lives will make it…..He thought, weather is cloudy, it won't come on radar. pic.twitter.com/ZnnoZd5xM8
— ANI (@ANI) May 13, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की रात को मौसम अचानक खराब हो गया था और विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक को टालने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) वायु सेना को एयर स्ट्राइक की मंजूरी देते हुए कहा कि हमें बादलों और बारिश का फायदा उठाकर राडार से बचते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
"Cloud hai, Baarish hai, Radar se Bach sakte hain. Ultimately maine kahan… Cloud hai jaaiye." ~ Air Chief Narendra Modi. (2019) ???????????????? pic.twitter.com/JUNtBTvRcq
— History of India (@RealHistoryPic) May 11, 2019
अपने इस बयान के बाद से पीएम मोदी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी के इस बयान को खुद बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया, लेकिन बाद में उसे डिलीट करना पड़ा। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी पांच साल तक जुमले ही फेंकते रहे हैं। पार्टी ने टि्वट किया, “जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था कि ‘क्लाउडी’ है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में।”