पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर उर्मिला मातोंडकर ने कसा तंज, डॉगी के साथ फोटो शेयर कर लिखी यह बात

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में रडार वाले बयान के बाद अब डिजिटल कैमरा और ईमेल के इस्तेमाल को लेकर किए गए दावे के बाद विवाद शुरू हो गया है। न्यूज़ नेशन को दिए इंटरव्यू का ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मोदी ने इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए एक ‘दिव्य ज्ञान’ दिया और दावा किया था कि उन्होंने तब सेना के बड़े अधिकारियों को सुझाया था कि बादलों की वजह से पाकिस्तान के रडार चकमा खा सकते हैं, जिससे हमारे लड़ाकू विमानों को मदद मिलेगी।उर्मिला मातोंडकर

पीएम मोदी अपने रडार वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। बयान के बाद मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भी निशाने पर हैं। इसी बीच, अब अभिनेत्री और उत्तरी मुंबई से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा है।

उर्मिला मातोंडकर ने अपने डॉगी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “भगवान का शुक्रिया है कि आसमान साफ है और बादल नहीं हैं। इससे मेरे डॉगी रोमियो के कान तक रडार के सिग्नल साफ पहुंच रहे हैं।” हालांकि, अपने इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन बादल और रडार ये बताने के लिए पर्याप्त हैं उनका इशारा किस तरफ है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस का प्रचार करने पहुंची पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रडार वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने इंदौर में अपने रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने (पीएम मोदी) खुद तय कर लिया कि जहाज कौन बनाएगा, जिसने कभी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया, वह बनाएगा। उसको जमीन दे दी, उसको (अनिल अंबानी) कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया। एचएएल से बनवाया नहीं, जिसने पचासों साल के लिए जहाज बनाया।’”

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने क्लाउडी मौसम और रडार का जिक्र कर पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए आगे कहा, “इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने सोचा कि ऐसा काम करेंगे, मौसम क्लाउडी है, रडार पर नहीं आएंगे लेकिन ये रडार पर आ गए हैं। और चाहें बारिश का मौसम हो, चाहे खुली धूप हो, सब समझ गए हैं कि इनकी राजनीति की सच्चाई क्या है।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की रात को मौसम अचानक खराब हो गया था और विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक को टालने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) वायु सेना को एयर स्ट्राइक की मंजूरी देते हुए कहा कि हमें बादलों और बारिश का फायदा उठाकर राडार से बचते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।

अपने इस बयान के बाद से पीएम मोदी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी के इस बयान को खुद बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया, लेकिन बाद में उसे डिलीट करना पड़ा। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी पांच साल तक जुमले ही फेंकते रहे हैं। पार्टी ने टि्वट किया, “जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था कि ‘क्लाउडी’ है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में।”

Previous articleममता बनर्जी की छेड़छाड़ कर बनी फोटो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार BJP कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, तुरंत जेल से होंगी रिहा
Next articleSupreme Court grants condition bail to arrested BJP youth leader, directs her to issue written apology and then…