UPSEE Result 2020: UPSEE परीक्षा का परिणाम upsee.nic.in पर घोषित, ऐसे करें चेक

0

UPSEE Result 2020: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

UPSEE

यूनिवर्सिटी ने B.Tech./ B.Arch./ B.Des./ B.Pharm./ BHMCT / BFAD / BFA / B. Voc MBA / MBA (एकीकृत) / MCA / MCA (एकीकृत) / M.Tech (एकीकृत) पाठ्यक्रम के लिए 20 सितंबर 2020 को आयोजित किए गए थे। परीक्षा के आयोजन के लिए पहले 4 अगस्त को किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। आधिकारिक सूचना के अनुसार इस परीक्षा में 160610 आवेदन आये थे। 1345050 अभ्यर्थी शामिल हुए और 123027 सफल घोषित किये गए।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर विशेष पाठ्यक्रमों के लिए दिए गए लिंक परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, फिर यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व अन्य जानकारी डालकर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।

बीटेक कोर्स के लिए UPSEE की परीक्षा में कुल 74973 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 69793 पास हुए। BPharma के लिए 20634 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 81% उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। BArch में, 2723 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 2695 उत्तीर्ण हुए, जिसका 99% उत्तीर्ण रहा। एमबीए में 7926 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 7855 ने परीक्षा दी, जबकि MCA में, 3548 उपस्थित हुए, जिसमें से 1229 उत्तीर्ण हुए।

बीटेक में मुरादाबाद के सत्यम सक्सेना, बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल व बीआर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी टॉपर बनीं। जबकि एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल ने पहला स्थान प्राप्त किया। एमसीए में कानपुर के हर्षित ओमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Previous articleमध्य प्रदेश: भोपाल में 12 साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार करते थे दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
Next articleहाथरस कांडः जिला अस्पताल के अहम CCTV फुटेज गायब, अधिकारी बोले- “पुराने फुटेज को हर 7 दिन में डिलीट कर दिया जाता है”