UPSC Prelims Result 2020 Declared: यूपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट upsc.gov.in पर किए घोषित

0

UPSC Prelims Result 2020 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी सीएस प्रीलिम्स 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर या upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPSC

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए UPSC Civil Service Preliminary Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पीडीएफ लिंक होगा, उसे क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर प्रेस नोट के साथ आपका प्रारंभिक परीक्षा परिणाम पीडीएफ प्रारूप में होगा।
  • उसे डाउनलोड करें एक प्रिंट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

चार अक्टूबर को आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। आयोग की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- एक (डीएएफ-एक) भरना होगा। यह आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर 28 अक्टूबर से 11 नवंबर शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा। वेबसाइट पर ही अन्य आवश्यक जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। वक्तव्य के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020, आठ जनवरी 2021 से आयोजित होगी।

Previous article“Don’t want to respond to fake TRP TV”: Mehbooba Mufti refuses to engage with Arnab Goswami’s colleague during press conference: days after Republic TV founder attacked Salman Khan
Next articleमुंबई: पुलिस के बीच ‘असंतोष पैदा करने’ के लिए अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी के चार कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज