यूपी में एक और विदेशी नागरिक की पिटाई, आरोपी बोला- वेलकम टू इंडिया कहा तो उसने घूंसा मारा

0

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में स्विटजरलैंड से भारत घूमने आए जोड़े क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क और मैरी ड्रोक्स के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब यूपी के सोनभद्र में जर्मनी के एक नागरिक की कथित तौर पर पिटाई का मामला सामने आया है।

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक,  यह घटना सोनभद्र रेलवे स्टेशन की है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाइ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रहीं है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए आरोपी अमन यादव ने कहा कि, मैं निर्दोष हूं। अमन का कहना है कि जब उसने जर्मन नागरिक से कहा कि वेलकम टू इंडिया (भारत में आपका स्वागत है), तो उसने उसके मुंह पर घूंसा मार दिया, इतना ही नहीं उसने मेरे ऊपर थूका भी।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही फतेहपुर सीकरी में स्विटजरलैंड से भारत घूमने आए जोड़े क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क और मैरी ड्रोक्स के साथ मारपीट की गई थी। हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए सभी 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें तीन नाबालिग है।

Previous articlePM मोदी की सुरक्षा पर खर्च का ब्योरा देने से PMO का इनकार
Next articleसोनिया, राहुल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर BJP नेता और न्यूज 18 इंडिया के डायरेक्टर के खिलाफ मेरठ कोर्ट में शिकायत