केंद्रीय मंत्री उमा भारती का ऐलान- अब नहीं लड़ेंगी चुनाव, बताई यह वजह

0

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीेजेपी) की अत्यंत मुखर नेता के तौर पहचानी जाने वाली झांसी की सांसद साध्वी उमा भारती ने अब चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने यह बात रविवार (11 फरवरी) को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही।समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, क्षेत्रीय सांसद उमा भारती ने संवाददाताओं से अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि, “अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी, मगर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी।” उन्होंने कहा कि वह दो बार सांसद रही हैं और पार्टी के लिए काफी काम किया है, उसी के चलते इतनी कम उम्र में उनका शरीर जवाब देने लगा है। कमर और घुटनों में दर्द के चलते चलने-फिरने में परेशानी होती है। पार्टी के लिए प्रचार करती रहेंगी।

राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायालय अपना फैसला सुना चुका है, लिहाजा आपसी सहमति से राम मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिए। बता दें कि उमा भारती खजुराहो, भोपाल के बाद झांसी से सांसद है। वे बड़ा मलेहरा और चरखारी से विधायक रह चुकी हैं। वे बुंदेलखंड की बड़ी प्रभावशाली नेता और पूरे देश में हिंदूवादी नेता के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं।

Previous articleशोपियां फायरिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मेजर आदित्य कुमार के खिलाफ दर्ज FIR पर लगाई अंतरिम रोक, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
Next articleVIDEO: जानिए कौन है सोशल मीडिया पर रातों-रात ‘स्टार’ बनीं यह लड़की, जिसकी एक अदा पर फिदा हुआ पूरा हिन्दुस्तान