VIDEO: जानिए कौन है सोशल मीडिया पर रातों-रात ‘स्टार’ बनीं यह लड़की, जिसकी एक अदा पर फिदा हुआ पूरा हिन्दुस्तान

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहें है। वायरल हो रहें इस वीडियो में इशारों-इशारों में प्यार का इजहार और स्कूल रोमांस को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है।

इस वीडियो में एक लड़की अपने आंखों के इशारों से अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के प्रति प्‍यार का इजहार करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को इस लड़की के एक्‍सप्रेशंस इतने पसंद आ रहे हैं कि यूजर्स वीडियो और फोटोज पर अपने-अपने रियेक्‍शन दे रहे हैं। इतना ही नहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वैलंटाइंस डे का सिंबल बन गया है।

जानिए कौन है वीडियो में दिख रहीं यह लड़की

विडियो में दिख रही यह लड़की हैं मलयाली ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और हाल में प्रिया का एक मलयाली गाना ‘मानिका मलयारा पूवी’ रिलीज़ हुआ है। जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहीं है और लोग उसे खूब पसंद भी कर रहें है। प्रिया के इस एक्सप्रेशन्स की हर तरफ चर्चा हो रहीं है।

नवभारतटाइम्स.कॉम की ख़बर के मुताबिक, प्रिया प्रकाश अपना ऐक्टिंग डेब्यू मलयाली फिल्म ‘ओरू अडार लव’ से कर रही हैं जो 3 मार्च, 2018 को रिलीज़ होगी। यह गाना भी इसी फिल्म का है। इस तरह प्रिया अपने ऐक्टिंग डेब्यू से पहले ही लोगों के बीच काफी फेमस हो गई हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन ओमार लुलु ने किया है।

देखिए वीडियो :

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने देश-दुनिया के बड़े नेताओं और बॉलीवुड को भी प्रिया प्रकाश वारियर की आंखों के जाल से दूर नहीं रखा।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स :

https://twitter.com/Gujju_Er/status/962711074670817280?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.navodayatimes.in%2Fnews%2Ffilmi-duniya%2Fpriya-prakash-varrier-goes-viral-on-social-media-after-song%2F73294%2F

https://twitter.com/RajeebDeheri143/status/962755469038112768

https://twitter.com/MemeYatra/status/962735185321123840?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.navodayatimes.in%2Fnews%2Ffilmi-duniya%2Fpriya-prakash-varrier-goes-viral-on-social-media-after-song%2F73294%2F

सोनम गुप्ता तो आपको याद ही होगा जो पिछले साल बेवफा हुई थी, इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर 10, 500 और 2000 के नोट पर दिवानों ने ‘प्रिया प्रकाश वेबफा’ है लिखकर डाला है जो वायरल हो रहा है।

देखिए कुछ ऐसे ही नोट :

फोटो- inkhabar फोटो- inkhabar फोटो- inkhabar

 

Previous articleकेंद्रीय मंत्री उमा भारती का ऐलान- अब नहीं लड़ेंगी चुनाव, बताई यह वजह
Next article‘AIMPLB में दरार डालने के लिए PM मोदी के इशारों पर काम कर रहे हैं सलमान नदवी’