उड़ता पंजाब का एक बड़ा भाग ऑनलाइन पर लीक कर दिया गया, इसे समीक्षा केलिए सेंसर बोर्ड को दिया गया था

0

उड़ता पंजाब और सेंसर बोर्ड के बीच जारी विवाद मे
कल उस समय एक बड़ा मोड़ आ गया जब ये खबर आई कि फिल्म का एक बड़ा भाग जिसे सेंसर बोर्ड के सामने समीक्षा केलिए सौंपा गया था किसी ने वेबसाइट पर लीक कर दिया है ।

यह लीक फिल्म के रिलीज होने के महज दो दिन पहले ऑनलाइन की गई है।

फिल्म का तक़रीबन 50 मिनट का हिस्सा जो लीक हुआ है उस पर लिखा हुआ है “For Censor” यानि सेंसर केलिए जिसकी वजह से अब शक की सुई सेंसर बोर्ड पर जा रही है।

कुछ लोगों ने जनता का रिपोर्टर को बताया कि दो घंटे 20 मिनट लंबी पूरी फिल्म मूवी डाउनलोडिंग साइटों पर चल रही है।

बहरहाल, संपर्क किये जाने पर फिल्म की टीम के एक सूत्र ने कहा कि उन्होंने लीक हुए लिंक को हटवा दिया है।

शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ अभिनीत “उड़ता पंजाब” इस शुक्रवार को रिलीज होगी।

फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को मुम्बई पुलिस के साइबर अपराध की शाखा में अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में FIR भी दर्ज कराया।

Previous articleKejriwal’s name must be included as accused in tanker scam, demands BJP
Next articleAAP suspends Alka Lamba as spokesperson for two months