कोरोना वायरस का असर, उबर करेगा 3700 कर्मचारियों की छंटनी

0

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच उबर टेक्नोलॉजी इंक कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि, कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है।

उबर

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में उबर द्वारा बुधवार को दायर रेगुलेटरी फाइलिंग के हवाले से कहा, “कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों व अनिश्चितता और व्यवसाय पर इसके प्रभाव के चलते कंपनी ने अपने परिचालन खर्च को कम करने की योजना बनाई है।”

फाइलिंग में कहा गया है कि अपने राइड्स सेगमेंट में कम ट्रिप वॉल्यूम और कंपनी के मौजूदा हायरिंग फ्रीज के कारण उबर अपने कस्टमर सपोर्ट और रिक्रुटर्स टीम को कम कर रहा है। इसके लिए कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी होगी।

कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कंपनी के सीईओ दारा खोसरोशाही ने कहा, “हमारी राइड ट्रिप वॉल्यूम्स में काफी गिरावट आने के साथ ही कम्युनिकेशन ऑपरेशन्स सहित इन-पर्सन सपोर्ट की हमारी जरूरत काफी कम हो गई है और अब रिक्रुटर्स के लिए पर्याप्त काम नहीं है।”

बता दें कि, कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कोहराम अमेरिका में मचा रखा है, जहां 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग अब भी संक्रमित हैं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleमुंबई: न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, फर्जी न्यूज़ फैलाने का आरोप
Next articleआंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने से कोहराम, 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख