मध्य प्रदेश: क्वारंटाइन सेंटर में 22 वर्षीय युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

0

मध्य प्रदेश में सागर जिले के एक पृथक-वास केंद्र (क्वारंटाइन सेंटर) में 22 वर्षीय युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

अश्लील वीडियो
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, सागर जिले के गढ़ाकोटा पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बंजारा ने गुरुवार को बताया कि दमोह जिले की रहने वाली युवती की शिकायत पर 20 और 23 वर्षीय दो युवकों को अश्लील वीडियो बनाने तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने के आरोप में बुधवार रात गिरफ्तार किया गया।

राजेश बंजारा ने बताया कि शिकायतकर्ता युवती इंदौर से वापस आने के बाद अपनी सहेली के साथ सागर जिले के भटौली गांव में प्रशासन द्वारा निर्धारित पृथक-वास केंद्र में रह रही थी। पृथक-वास केंद्र में बनाए गए अस्थायी स्नानगृह में युवती के स्नान करने के दौरान आरोपियों ने उसका कथित वीडियो बना लिया था। बाद में आरोपियों ने युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की कथित रूप से धमकी दी और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, लेकिन युवती ने दबाव में नहीं आते हुए इस मामले की पुलिस में शिकायत कर दी।

उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Previous articleकभी अखिलेश यादव के अधीन समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया ने पूर्व नेता को सुनाई खरी-खोटी, लोगों ने कहा- “खुद को बहुत अकेला पाते होंगे अखिलेश जी”
Next articleBharti Singh of The Kapil Sharma Show releases emotional prayer for home town Amrtisar; says Punjab will once again become prosperous