जम्मू-कश्मीर: सेना के वाहन की टक्कर से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत

0

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीमा पर स्थित एक गांव में बुधवार (17 जुलाई) को सेना के एक वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय एक महिला और उसकी नाबालिग भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार वर्षीय एक बच्चा भी घायल हुआ है। पोलियो की वजह से लकवाग्रस्त यह बच्चा बोलने में भी असमर्थ है। यह घटना नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र के किला दरहाल में हुई।

उन्होंने बताया कि सात वर्षीय बच्ची रूबिया कौसर की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि उसकी रिश्तेदार कनीजा बेगम की मौत अस्पताल में हुई। वहीं बच्चा यासीन दीन एक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषी चालक पर कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है।

वहीं, इस घटना के बाद हालात का जायजा लेने के लिए कई वरिष्ठ अफसरों और पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया।

Previous articleNo floor test in Karnataka today, BJP lawmakers launches overnight protest inside assembly
Next articleअयोध्या भूमि विवाद मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक मध्यस्थता पर मांगी फाइनल रिपोर्ट, 2 अगस्त को होगी अगली सुनवाई