पश्चिम बंगाल: पशु तस्करी के शक में दो मुस्लिम युवकों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

0

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पशु तस्करी करने के संदेह में भीड़ ने पीट पीट कर दो व्यक्तियों की हत्या कर दी, जबकि उनके एक साथी को रविवार(27 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक फोटो

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, दो पिक-अप वाहन में भरकर तीन व्यक्ति पशुओं को कहीं ले जा रहे थे तभी धूपगढ़ी के नजदीक झारसालबोनी गांव के लोगों ने उन्हें रोक लिया। एक व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहा।

धूपगढ़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, पशु तस्करी के संदेह में गांव वालों ने हफीजुल शेख और अनवर हुसैन की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना कल तड़के घटी। हम जांच कर रहे हैं कि पीड़ित पशुओं का वैधानिक तरीके से व्यापार करने वाले थे या पशु तस्कर।

अधिकारी ने बताया, “दोनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या स्थानीय निवासियों ने गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी या यह तथाकथित गो-रक्षक दल का काम था, उन्होंने कहा, “जांच अभी चल रही है।”

Previous articleराजस्थान: स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से BJP विधायक कीर्ति कुमारी का निधन
Next articleGoa Chief Minister Manohar Parrikar wins Panaji Assembly by-election