देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में चलती कार में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रतिकात्मक फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि, शास्त्री पार्क इलाके में चलती कार में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज़ किया गया। मामले में जांच जारी है।
Delhi | Two men were arrested for allegedly raping a woman in a moving car in Shastri Park area. On the complaint of the victim, the police registered a case and started an investigation, says Police
— ANI (@ANI) August 19, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दो आरोपी गाजियाबाद से पीड़िता को कार में लेकर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद राजधानी की सड़कों पर चलती कार में पहले एक आरोपी ने पहले वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की। बाद में शास्त्री पार्क के पास कार खड़ी कर दूसरे आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पहले महिला हेल्पलाइन से मदद मांगी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाने के बाद मामले की जांच शुरु की।