देश की राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने के आरोप में नागरिक सुरक्षा के दो मार्शल गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गौरव (20) और आयुष (20) के तौर पर हुई है, जो नरेला के निवासी हैं।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में सोनीपत के निवासी विकास कुमार सोमवार रात साढ़े नौ बजे अपना काम खत्म कर एक रिश्तेदार के साथ घर लौट रहे थे। नरेला के एमएसपी मॉल के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल पर दो लोग वहां आए और उन्हें रोका, थप्पड़ मारा और उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
वहीं, इस दौरान गश्त पर निकली पुलिस ने शोरगुल की आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के वहां पहुंचते ही एक मार्शल ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया और मोटरसाइकिल सवार दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने नाम बताए और दिल्ली नागरिक सुरक्षा के मार्शल के तौर पर काम करने की जानकारी दी। उनके पास से विकास कुमार का मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
लगातार इलाके में स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला थाना पुलिस का बीट स्टाफ को एसएचओ नरेला में अलर्ट कर रखा है और साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि इन दोनों आरोपियों ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।