पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से सीजफायर (संघर्ष विराम) का उल्लंघन किया है। शनिवार (2 जून) देर रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कॉन्स्टेबल विजय कुमार पांडे और एएसआई सत्य नारायण यादव शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि पाक ने भारत की 10 अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया जिसकी चपेट में बीएसएफ के ये जवान आ गए। बीएसएफ भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है।
बता दें कि भारत के साथ महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) स्तर की वार्ता में सीमा पर संघर्ष विराम के क्रियान्वयन पर सहमति जताए जाने के एक सप्ताह बाद ही पाकिस्तान ने सं घर्ष विराम का उल्लंघन किया है और सीमापार से जमकर गोलीबारी की जिससे बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन नागरिक घायल हो गए।
समाचार एजेंसी वार्ता के मताबिक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमापार से देर रात करीब दो बजे जम्मू में नियंत्रण रेखा से लगे अखनूर इलाके के पर्गवाल सेक्टर में बीएसएफ की चौकियों को लक्ष्य कर भीषण गोलाबारी शुरू की और मोर्टार गोले दागे। बीएएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ के एस एन यादव और वी के पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन आम नागरिक भी घायल हो गए हैं। दर्जनों गांवों को पाकिस्तान ने निशाना बनाया है। एक स्थानीय नागरिकों के मुताबिक रात करीब ढाई बजे से गोलाबारी शुरू हुई और उनका परिवार पूरी रात सो नहीं सका और गोलाबारी से गांव वाले डरे हुए हैं।