सबरीमाला मंदिर में महिला की एंट्री की खबर से मचा बवाल, टीवी चैनल के कैमरामैन पर हमला

0

केरल के प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर परिसर में मंगलवार (6 नवंबर) को एक महिला के प्रवेश को रोकने के लिए आयोजित विरोध प्रदर्शन को फिल्मा रहे एक मलयाली समाचार चैनल के कैमरामैन पर कथित तौर पर गुस्साए श्रद्धालुओं ने हमला कर दिया। वे लोग उस महिला के प्रवेश का विरोध कर रहे थे जिसके बारे में उनका मानना था कि वह रजस्वला आयुवर्ग की है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के दृश्यों को कैद कर रहे कैमरामैन विष्णु पर सैकड़ों श्रद्धालु चिल्लाने लगे। टेलीविजन चैनलों ने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा कैमरामैन पर प्लास्टिक का स्टूल फेंकते दृश्य भी प्रसारित किए। हमले के वक्त कैमरामैन प्रदर्शन को कवर करने के लिए इमारत के ‘सनशेड’ पर चढ़े हुए थे।

पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि तिरूर की रहने वाली ललिता की उम्र 52 वर्ष है और वह अपने पोते के नाम पर एक धार्मिक अनुष्ठान करवाने मंदिर आई थी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब आज सुबह मंदिर ‘श्री चित्रा अत्ता थिरुनाल’ पूजा के लिए खोला गया।

समाचार चैनल ने यह भी आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों ने कैमरामैन की ओर नारियल भी फेंका। वीडियो में देखा जा सकता है कि विष्णु अपना कैमरा सनशेड के नीचे खड़े अन्य पत्रकारों को संभालने के लिए दे रहे हैं। अयप्पा मंदिर अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच दो दिन की विशेष पूजा के लिए तीन हफ्ते में दूसरा बार सोमवार को खुला।

Previous articleदिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची, स्थिति और बिगड़ने के आसार
Next articleBig Diwali bonus for Congress-JDS in Karnataka, BJP humiliated with 1-4 defeat