TNDTE Diploma Results 2020-21 Declared: तमिलनाडु पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का परिणाम tndte.gov.in पर घोषित, ऐसे करें चेक

0

TNDTE Diploma Results 2020-21 Declared: तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने टीएनडीटीई डिप्लोमा का परिणाम 2021 सोमवार (31 मई) को जारी कर दिया है। तमिलनाडु पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का परिणाम इवन सेमेस्टर के फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों के लिए जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार जो फरवरी 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार या तो आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

TNDTE Results 2021: Direct Link to Check

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद TNDTE रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, अब पूछी गई जरूरी जानकारी भरें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लग जाएंगा, इसे अच्छे से चेक कर लें।
  • रिजल्ट चेक करने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने विभिन्न केंद्रों पर पॉलिटेक्निक सरकारी डिप्लोमा परीक्षा आयोजित की थी। तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय अपने संबद्ध संस्थानों में विभिन्न डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा, डिग्री, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और रिसर्च कार्यक्रम ऑफर करता है।

Previous article“I Like you but not Alia Bhatt”: Archana Puran Singh of The Kapil Sharma Show faces criticism from Sushant Singh Rajput fans for endorsing Gully Boy actor’s video appeal
Next articlePM Modi’s Education Minister, who distributed 2,500 Coronil kits to coronavirus patients through Ramdev, admitted to AIIMS due to post COVID complications