TMC सांसद शांतनु सेन ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर ‘अपशब्द’ कहने का लगाया आरोप, बोले- राज्यसभा में मुझ पर करने वाले थे हमला

0

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शांतनु सेन ने आरोप लगाया है कि हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें धमकी दी और गाली-गलौज की। शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री उन पर शारीरिक हमला करने के कगार पर थे, लेकिन सहयोगियों ने उनको बचा लिया।

शांतनु सेन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शांतनु सेन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अचानक मुझे हरदीप सिंह पुरी ने बेहद ही खराब तरीके से बुलाया। मैं फिर भी उनके पास गया लेकिन उन्होंने मुझे धमकी देना शुरू कर दिया। वह मुझे गालियां दे रहे थे और मुझ पर शारीरिक रूप से हमला करने वाले थे। मैं लगभग घिर चुका था। वो तो भगवान का शुक्र है कि मेरे सहयोगियों ने मुझे देख लिया और फिर मुझे बचा लिया। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।”

टीएमसी सांसद ने दावा किया कि हरदीप सिंह पुरी ने उन पर “अभद्र व्यवहार” भी किया। जिसके बाद पार्टी ने इसके तुरंत बाद उपसभापति हरिवंश से इस मामले की शिकायत की।

गौरतलब है कि, संसद में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। तृणमूल कांग्रेस के सांसद पर आरोप लगा कि जब आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव राज्यसभा में पेगासस रिपोर्ट पर अपनी बात रख रहे थे तब उन्होंने केंद्रीय मंत्री के हाथ से पेपर छीन लिया और उसके टुकड़े कर हवा में लहरा दिए।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रदर्शनकारी किसानों को बताया ‘मवाली’, विवाद बढ़ने पर वापस ली टिप्पणी
Next articleपेगासस जासूसी मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी के फोन नंबर हैक किए जाने की आशंका, रिपोर्ट में खुलासा