तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का मंगलवार सुबह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। कृष्णा पोस्ट कोविड परेशानियों से जूझ रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा रॉय का मंगलवार सुबह 4:35 बजे कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। आखिरी वक्त में उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय उनके साथ थे। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को कोलकाता लाया जाएगा। कृष्णा रॉय की हालत बिगड़ने के बाद कुछ दिनों पहले चेन्नई के एक अस्पताल ले जाया गया था।
गौरतलब है कि, टीएमसी के संस्थापक सदस्यों में से एक मुकुल रॉय करीब चार साल तक भाजपा में रहने के बाद हाल ही में अपनी पुरानी पार्टी में लौट आए। रॉय ने इस साल के पश्चिम बंगाल चुनाव में कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।