कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को राफेल डील और पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कुछ पंक्तियों के रूप में पहेली डाली, जिसमें लोगों से खाली जगह भरने की अपील की। राहुल गांधी ने लिखा, “मित्रों वाला राफ़ेल है। टैक्स वसूली- महंगा तेल है। PSU-PSB की अंधी सेल है। सवाल करो तो जेल है। मोदी सरकार ____ है!”
Fill in the blank:
‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है
टैक्स वसूली- महंगा तेल है
PSU-PSB की अंधी सेल है
सवाल करो तो जेल हैमोदी सरकार ____ है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2021
राहुल गांधी इससे पहले भी राफेल विवाद, तेल की रिकॉर्ड कीमतों, कोरोना वायरस महामारी, ऑक्सीजन संकट, निजीकरण और अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं।
बता दें कि, हाल ही में फ्रांस में राफेल डील में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू होने की खबर आई है, इसी के बाद से भारत में भी इस डील को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।