भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉफ सेंचुरी लगाई। युजवेंद्र चहल की फिरकी के कमाल के बाद ‘मैच फिनिशर’ धोनी और केदार जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 121 रन की भागीदारी से अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी जीत हासिल की, इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। विराट कोहली की टीम ने इस तरह आस्ट्रेलिया में एक भी श्रृंखला नहीं गंवाई और यह श्रेय हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गई। इसमें ‘मैन आफ द सीरीज’ धोनी रहे जिन्होंने दूसरे वनडे में भी अंत में छक्का लगाकर मैच में जीत दिलाई और अपने आलोचकों को चुप कराया।
‘मैन आफ द मैच’ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (42 रन पर छह विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने आस्ट्रेलिया को 48.4 ओवर में 230 रन पर आउट कर दिया। फिर ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभाते हुए धोनी ने आस्ट्रेलिया की क्षेत्ररक्षण की चूक का फायदा उठाते हुए वनडे में 70वीं अर्धशतकीय पारी खेली और जाधव के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी से भारत ने यह लक्ष्य 49.2 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाकर हासिल कर लिया।
देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसे धोनी को किया सलाम
धोनी ने 114 गेंद खेलते हुए छह चौके की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली जबकि जाधव ने 57 गेंद में सात चौके से नाबाद 61 रन बनाए। वनडे सीरीज धोनी के लिए शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि वो मैच प्रैक्टिस नहीं करते हैं, जिस वजह से उनकी फॉर्म गड़बड़ा गई है। लेकिन धोनी ने अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिखाया। तीनों वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़े।
51 in Sydney
55* in Adelaide
87* in Melbourne@msdhoni is the Player of the Series! #AUSvIND pic.twitter.com/VBdzXt9MsE— ICC (@ICC) January 18, 2019
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को ना सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि वो इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। धोनी ने 193 रन बनाए। धोनी दो मैचों में नाबाद रहे। सोशल मीडिया पर धोनी की जमकर सराहना हो रही है। धोनी के एक फैंन ने लिखा है, “धोनी कोई गुजरा हुआ वक्त नहीं.. जो लौट कर न आ सके। निगाहें आज भी उस शख्स को ढूंढ रही हैं जिसने कहा था की धोनी को अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए”
देखिए लोगों के रिएक्शन:-
Love the title 'Run chase master' for @msdhoni by Tom Moody. Congrats India! @JantaKaReporter https://t.co/EfDPUzbYWW
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) January 18, 2019
नाम-महेन्द्र सिंह धोनी उर्फ़ 'माही'
उम्र- 37 साल
पद- विकेटकीपर-बल्लेबाज
काम-बुरे से बुरे हालात में से टीम को निकालकर मैच जिताना और एक खामोश मुस्कुराहट के साथ पुरे देश का दिल जीत जाना@msdhoni @virendersehwag #AUSvIND #INDvAUS pic.twitter.com/K8ZpiN30k4— Divyaman Yati (@YatiDivyaman) January 18, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के धरती पर तीन मैचों की ODI श्रृंखला में 2-1से हराकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया ।
बिराट के लड़ाके को जीत की हार्दिक बधाई#धोनी– ( पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त )#Mahi Bhai is the best match finisher of the history of Indian cricket team pic.twitter.com/BnEnlZV6dt
— शुभम राज साहू (@Shubham63643769) January 18, 2019
धोनी ने आज सबको थूक कर चाटने को मजबूर कर दिया जो कह रहे थे की धोनी का समय खत्म हो गया.. कोस कोस कर जिनकी जीभ थक नहीं रही थी आज सब धोनी की तारीफ़ करते नहीं थक रहे।#AUSvsIND @msdhi @msdhoni #3rdODI @BCCI #BreakingNews pic.twitter.com/OUgvJMyq1x
— Prashant Rana (@PrashantRana_PR) January 18, 2019
Player of the series – #MSDhoni @msdhoni ?? LEGEND! #AUSvIND
Whattay a return to the team, Mahi Bhai.. Wow.. #AUSvsIND
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) January 18, 2019
71 सालो में पहली बार
विपक्ष परेशान हो गया #Modi से
#Australia परेशान हो गया धोनी से
????? pic.twitter.com/WSHhBL1qzU— Sunil Tiwari (@SunilTi27125690) January 18, 2019
जब जब तूने किया है अपनी काबिलीयत पर विश्वास,तब तब धोनी तूने रचा है इतिहास
You are critical about his place in the team and he turned out to be the bst batsman in the series #MSDhoni at his vintage best IND seal the series with historic win in Melbourne Congo #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/wsNofKUdgD— Himanshu Maru (@himanshumaru12) January 18, 2019
3 fifties in a row. Highest Scorer for #TeamIndia in #AusvInd #ODI.
Total Runs 193, Avg 193 !!They said he is finished,
They said he is old,
They said he is a liability,
They said he must make way.He just smiled at all of them & let his willow do the talking #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/BqnA3FZGIK
— Prabhu (@Cricprabhu) January 18, 2019
धोनी कोई गुजरा हुआ वक्त नहीं जो लौट कर न आ सके। निगाहें आज भी उस शख्स को ढूंढ रही हैं जिसने कहा ता की धोनी को अब रिटायरमेंट लेना चाहिए @msdhoni pic.twitter.com/gnehdM34RE
— Ramesh Solanki (@rmu_12) January 18, 2019
MSD in his best form ???#Dhoni pic.twitter.com/ZDIr5nlvub
— D.P.V.E.U (@dpveuuu) January 18, 2019
Fans are celebrating @msdhoni after he led India to victory in the #AUSvIND ODI series. https://t.co/TNv0u3E295
— Twitter Moments India (@MomentsIndia) January 18, 2019
Another One Hattrick…50 #MSDhoni 70th ODI 50
Haters Go And Sleep. Rip Your Trolls?? pic.twitter.com/W1QUC9MKTh— Mersal IMRAN ツ (@Imran_immu_VFC) January 18, 2019