जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार बैंक में आतंकियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। आतंकियों ने पुलवामा जिले के वाहीबग गांव में इलाकी देहाती बैंक में लूटपाट की है।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों ने 5 लाख रुपये लूटे हैं। बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया था और पांच पुलिसकर्मियों व दो बैंककर्मियों की हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली थी।
J&K: Terrorists looted Rs 5 lakh from Ellaquai Dehati Bank's branch in Pulwama District's Wahibug village. pic.twitter.com/cK8VIQzfCJ
— ANI (@ANI) May 3, 2017