जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एक अस्पताल में मंगलवार (6 फरवरी) को आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने यह हमला अस्पताल के अंदर किया है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है और दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, इस हमले में आतंकियों ने अपने एक साथी आतंकवादी को लेकर भागने में कामयाब हो गए।
इंडिया टीवी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित महाराजा हरि सिंह अस्पताल पर मंगवलार दोपहर हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस यहां आतंकी हमलों के आरोपी छह कैदियों को जांच के लिए अस्पताल लेकर आई थी। इसी दौरान कुछ हथियारबंद आतंकियों ने अस्पताल में घुसकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
इस गोलीबारी में एक पुलिस वाले की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। आजतक के मुताबिक, फायरिंग के दौरान एक आतंकी (अबु हंजुला) भागने में कामयाब हो गया है। जिस दौरान यह हमला हुआ पुलिस उस वक्त कुछ आतंकियों का मेडिकल चेकअप कराने के लिए अस्पताल में लाई थी। आतंकियों ने अस्पताल के पुलिस की टुकड़ी पर हमला किया था। आतंकी यहां अपने साथी को छुड़ाने के लिए आए थे।