छोटे और बड़े पर्दे के मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम का लंबी बीमारी के बाद 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वह टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वह घर-घर में पॉप्युलर हो गए थे। अनुपम श्याम पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।
अनुपम श्याम लंबे समय से बीमारी के साथ आर्थिक तंगी भी झेल रहे थे। पिछले साल जब किडनी की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनके भाई अनुराग श्याम ने आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई थी। इसी साल मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर उन्होंने अभिनय में वापसी की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम श्याम हाई ब्लड शुगर से पीड़ित थे और अपनी आखिरी फिल्मों के दौरान भी इंजेक्शन लेकर अपनी भूमिका को बेजोड़ तरीके से अदा करते थे। उनके निधन पर कई कलाकारों ने दुख जताया है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी। अनुपम श्याम कई फिल्मों में भी काम चुके है। लगभग तीन दशक के लंबे करियर में, अनुपम ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘दिल से, लगान’, हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी कई फि़ल्मों में अभिनय किया।
हालांकि, साल 2009 में स्टार प्लस पर प्रसारित ‘मन की आवाज: प्रतिज्ञा’ में अपने रुढ़िवादी किरदार ठाकुर सज्जन सिंह ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया। ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के अलावा उन्होंने ‘रिश्ते’, ‘डोली अरमानों की’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘हम ने ले ली शपथ’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।