राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार(1 मई) को कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज के नेताओं विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक सीख है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के अहम कार्यकर्ता को सिर्फ इस बात पर पद से हटा दिया है कि उसने एक वरिष्ठ पत्रकार को सोशल मीडिया पर गाली दी थी।
दरअसल, राजद के वैशाली इकाई के एक नेता ने सोमवार को ‘जनता का रिपोर्टर’ की एक रिपोर्ट पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए वेबसाइट के एडिटर इन चीफ और वरिष्ठ पत्रकार रिफत जावेद को भद्दी गालियां दी थी। जिस पर आपत्ति जताते हुए रिफत ने इस की शिकायत तेजस्वी यादव और उनकी बहन व राज्यसभा सांसद मीसा भारती से की थी।
कुछ ही घंटों के भीतर तेजस्वी ने सख्त क़दम उठाते हुए गौतम अधिकारी नाम के इस शख्स को राजद के अहम पद से हटा दिया साथ ही साथ ही उन्होंने रिफत से ट्विटर पर मांफी भी मांगी।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “डियर रिफत जावेद, इसे मेरी जानकारी में लाने के लिए आप का शुक्रिया। मैं इसके लिए उसकी ओर से मांफी मांगता हूं। उसे राजद के छत्रा ब्लॉक प्रमुख पद से फ़ौरन निष्कासित कर दिया गया है। हम ऐसे असामाजिक तत्वों को बढ़ावा नहीं देते हैं। एक मर्तबा फिर से माफ़ी।”
Dear @RifatJawaid ,
Thanks for bringing this in my knowledge. I tender sincere apology to you on his behalf. He has been sacked from his post with immediate effect as Block President of Chatra RJD.
We don’t promote or encourage such unsocial elements. Again my apologies. pic.twitter.com/3boGQLB93e
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 1, 2018
बता दें कि, तेजस्वी के इस क़दम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। कई पत्रकारों ने ट्वीट कर उनकी तारीफ़ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके उस क़दम से सीख लेनी की नसीहत भी दे डाली।
This is what a leader should do when someone from his/her party abuses or trolls people openly on social media. While you get an uncanny silence from all the parties, here’s @yadavtejashwi setting an example by sacking his own for abusing @RifatJawaid bhai! Way to go, Tejashwi! https://t.co/h7zYz7TksX
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) May 1, 2018
This is what leaders of political parties should do with those who abuse. Good going @yadavtejashwi . Hope other parties follow your example in this. https://t.co/swZ27WbbwO
— Rohini Singh (@rohini_sgh) May 1, 2018
Great job @yadavtejashwi wish your seniors in politics such as @PMOIndia at least stop following trolls who indulge in daily incitement, death & rape threats. Celebrate the murder of journalists https://t.co/7t3A6Geuz7
— Swati Chaturvedi (@bainjal) May 1, 2018
Rest assured @BJP4India will never do something like this. https://t.co/iUr3BCrxAa
— Prerna Bakshi (@bprerna) May 1, 2018
https://twitter.com/SANDEEP19227567/status/991237636584026112
Great leadership but world sees abusive ppl being followed by @narendramodi @PMOIndia on social media that's y tricolour flags also can b seen to support the criminal isnt it the insult of Indian flag https://t.co/xb3ICTppGO
— Ansari Sajid (@Ansarisajid99) May 1, 2018
An honest intention to change. Politics have long consisted of violence, abuse, filthy behaviour but with more exposure and transparency pol parties are changing. All except BJP. Modi will continue to follow and embolden abusive trolls & BJP MLAs rally in support of rape accused https://t.co/N5Tm0ETiNN
— Sanjukta Basu (@sanjukta) May 1, 2018
Wow…Just wow….@yadavtejashwi has set ab example today. Sacked own party worker who abused journalist. Everyone from coon man to Prime Minister must take a lesson from him. Hats off to u Tejsavi Yadav. More respect. https://t.co/o6p9FLrpi6
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) May 1, 2018
Glad you did this @yadavtejashwi. Hope other parties will do the same https://t.co/9kcL30P5Ph
— Nidhi Razdan (@Nidhi) May 1, 2018
@yadavtejashwi आपने अपने बेलगाम कार्यकर्ता पर कार्रवाई करके मिसाल पेश की है . सोशल मीडिया पर आलोचकों और विरोधियों को माँ -बहन की गाली देने वाले लफ़ंगों को संरक्षण देने वाले नेता काश ऐसे ही स्टैंड लेते . गंदगी तो साफ़ होती https://t.co/nRNsMkFnzC
— Ajit Anjum (@ajitanjum) May 1, 2018
तेजस्वी यादव की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद रिफत ने टि्वटर पर उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “वाह! धन्यवाद। आपका यह कदम भारतीय राजनीति में ताजगी भरी सांस जैसा है। उम्मीद है कि बाकी नेता, खासकर पीएम नरेंद्र मोदी भी इससे कुछ सीख लेंगे। एक बार फिर से शुक्रिया।”
Wow! Thank you! Your action is a breath of fresh air in Indian politics. Hope other leaders particularly PM @narendramodi learns from you. Thanks once again ? https://t.co/H7WEubNzLh
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) May 1, 2018
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी कई ऐसे ट्विटर यूज़र्स को फॉलो करते हैं जो अक्सर पत्रकारों विशेषतः महिला रिपोर्टर्स को बलात्कार और जान से मारने की धमकियां देने के लिए बदनाम हैं।
बता दें कि, अभी हाल ही में रिफत जावेद ने अपनी तीन साल की छोटी बेटी द्वारा बनाए गए एक खूबसूरत पेंटिंग ट्विटर पर शेयर की थी। जिसके बाद देखते ही देखते यह पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने बेटी की प्रतिभा की सराहना करते हुए जमकर तारीफ की।
लेकिन जो दक्षिणपंथी समूह और बीजेपी समर्थक ट्रोलर्स हैं उन्हें रिफत की बेटी की यह पेंटिंग शायद पसंद नहीं आई। बीजेपी और पीएम मोदी का घोर समर्थक जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक शख्स ने तीन साल की मासूम बच्ची पर बेहद घिनौनी टिप्पणी की है। ऐसे भद्दे कमेंट करने वाले शख्स को प्रधानमंत्री मोदी फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, इस शख्स ने अपने अकाउंट के डिस्प्ले पिक्चर पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर भी लगाया है।
जितेंद्र के इस अशोभनीय ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। साथ ही लोग इस बात की भी निंदा कर रहे हैं कि जो व्यक्ति इस तरह की निंदनीय भाषा का प्रयोग करता है उसे भला पीएम मोदी कैसे फॉलो कर सकते हैं। लेकिन उन सबके बाद भी पीएम मोदी ने उसे अन फॉलो नहीं किया
बता दें कि, वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर निखिल दधीच नामक व्यक्ति का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था। इस व्यक्ति ने बेहद आप्पतिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गौरी लंकेश की हत्या को सही ठहराया था। साथ ही गौरी लंकेश की हत्या को ‘कुतिया की मौत’ करार दिया था। खास बात यह है कि इस शख्स को भी प्रधानमंत्री मोदी फाॅलो करते हैं।