लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार(12 जुलाई) को बिहार की राजधानी पटना में मीडियाकर्मियों से बदसलूकी और उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आ रहा है। जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने ट्वीट में मीडिया पर तंज कसते हुे लिखा कि, देखो, ‘लालू का बेटा बिहार में कैसे गुंडागर्दी फैला रहा है।’ साथ ही उन्होंने एक एक विडियो भी पोस्ट किया है।
फोटो- जनसत्ता
तेजस्वी यादव द्वारा जारी वीडियो में दिखाया गया है कि, किस तरह मीडियाकर्मी बॉडीगार्ड्स से धक्कामुक्की कर रहे हैं। दिखता है कि इस बीच तेजस्वी के सिर में एक माइक से चोट लगती है वीडियो के उस अंश में उसे लाल रंग का गोला कर दिखाया गया है और कैप्शन भी लिखा गया है, ये देखिए माइक से लगा तेजस्वी जी को सर पर चोट।
आखिरी हिस्से में एक मीडियाकर्मी गुस्से में पुलिसवाले के सिर पर कैमरा मारता नजर आता है। मीडियाकर्मियों से मारपीट की तस्वीरों के बीच इस विडियो में आरोपों का दूसरा पहलू भी दिख रहा है।
इतना ही नहीं वीडियो के अंत में लिखा है कि, “माना कि सिपाही गरीब है, प्रभावहीन है, पर वे भी इंसान हैं, उनका भी मान-सम्मान है। बेवजह मार खाकर चुप क्यों रहे? गौरतलब है कि बुधवार(12 जुलाई) को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी और उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था।
See, how Lalu's son spreading Gundagardi in Bihar? pic.twitter.com/mTrcKQLwBK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 13, 2017
तेजस्वी यादव के वीडियो ट्वीट करने के कुछ समय बाद ही लालू यादव ने भी एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, झूठी पार्टी केवल नकली वादों और नकली एजेंडा पर ही जीती थी।
Fake party surviving only on fake promises & fake agendas. #BJPFake #FakeBJP https://t.co/oVKXaaIX4e
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 13, 2017