बेंगलुरु से आयकर के छापे में 5 करोड़ की नकदी बरामद

0

नई करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई हैं। विभाग को इसमें ज्यादातर 2,000 रुपये के नए नोट, कुछ 100 रुपये के, कुछ 500 रुपये के नए नोट और कुछ सोने के बिस्कुट मिले हैं। इतना ही नहीं घर की तलाशी के दौरान आयकर विभाग को लैम्बोर्गिनी स्पोटर्स कार भी मिली है।

बेंगलुरू में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर करोड़ों रूपये के नए नोट बरामद किए हैं। इनमें 4.7 करोड़ रुपये के 2000 वाले नए नोट हैं जबकि 30 लाख के पुराने नोट हैं जो छोटी मुद्राओं में हैं। इसके अलावा 7 किलो सोने की ईंट भी मिली है जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

इसमें 4.7 करोड़ रुपये के 2000 वाले नए नोट हैं जबकि 30 लाख के पुराने नोट हैं जो छोटी मुद्राओं में हैं। इसके अलावा 7 किलो सोने की ईंट भी मिली है जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। ये सारा धन एक ठेकेदार के फ्लैट से मिला है।

Previous article‘Donald Trump knows who are true friends of US in South Asia’: Indian-American industralist
Next article‘खालिस्तानी और आतंकवादी’ कहने पर तारिक फतह की छात्रो ने की पिटाई