नई करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई हैं। विभाग को इसमें ज्यादातर 2,000 रुपये के नए नोट, कुछ 100 रुपये के, कुछ 500 रुपये के नए नोट और कुछ सोने के बिस्कुट मिले हैं। इतना ही नहीं घर की तलाशी के दौरान आयकर विभाग को लैम्बोर्गिनी स्पोटर्स कार भी मिली है।
बेंगलुरू में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर करोड़ों रूपये के नए नोट बरामद किए हैं। इनमें 4.7 करोड़ रुपये के 2000 वाले नए नोट हैं जबकि 30 लाख के पुराने नोट हैं जो छोटी मुद्राओं में हैं। इसके अलावा 7 किलो सोने की ईंट भी मिली है जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।
#UPDATE Raid in Bengaluru by IT Dept: Rs 4.7 crores seized in Rs
2000 notes& 30 lakhs in old/smaller denominations totalling to Rs 5 crores pic.twitter.com/ZN7OCx0gPS— ANI (@ANI) December 1, 2016
इसमें 4.7 करोड़ रुपये के 2000 वाले नए नोट हैं जबकि 30 लाख के पुराने नोट हैं जो छोटी मुद्राओं में हैं। इसके अलावा 7 किलो सोने की ईंट भी मिली है जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। ये सारा धन एक ठेकेदार के फ्लैट से मिला है।