दोस्ती निभाने के लिये की गई थी तंजील अहमद की हत्या: आरोपी का बयान

0

एनआईए आफिसर तंजील अहमद हत्याकांड के आरोपियों पकड़कर आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की हैं।

एएनआई समाचार एजेंसी के अनुसार इस हत्याकांड में शामिल तीन लोगों में से दो आरोपियों रियान और जुनेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुनीर अभी तक फरार हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपी रियान और जुनेद ने स्वीकार किया कि उनकी तंजील अहमद से किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी वह सिर्फ अपने दोस्त मुनीर की मदद कर रहे थे।

ज्ञात हो कि बिजनौर से 3 अप्रैल को शादी के कार्यक्रम से लौटते उन पर ये हमला किया गया था। हमले के वक्त ही तंजील अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हुई थी।

उनकी पत्नी की हालात अभी भी गम्भीर बनी हुई हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने मुनीर को दबोचने के लिये अपने अभियान को तेज कर दिया है।

Previous articleBREAKING: NIA officer Tanzil Ahmad’s killers arrested, main accused absconding
Next articleबाबा साहब आंबेडकर का जन्म दिन और दलित वोट बैंक : एक अनार और सौ बीमार