बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद अकेली पड़ीं बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को धीरे-धीरे बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का सपोर्ट मिल रहा है। उनके समर्थन के लिए आगे आने वाले लोगों में सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विकल खन्ना, स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर जैसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स हैं।
तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे तनुश्री दत्ता और जेनिस सिक्वेरा की बातों पर पूरा भरोसा है। जेनिस मेरी दोस्त हैं और इस मामले में कुछ भी हो सकता है। यह हमारे ऊपर है कि हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए।”
I believe #TanushreeDatta and @janiceseq85 recollection of the account. Janice is my friend, and she is anything but an exaggerator or a liar. And it’s upto us to stand together. https://t.co/sF3mS5o1P8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 28, 2018
तनुश्री के समर्थन में रिचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तनुश्री दत्ता होना दुखद है। अकेला और सवालिया होना। कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती, जो उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले, जो उनके साथ सेट पर हुआ वो डरावना था। उनकी बस यही गलती थी कि वो चुप नहीं रहीं, तनुश्री दत्ता होने के लिए काफी हिम्मत चाहिए।”
It hurts to be #TanushreeDutta rn. To be alone, questioned. No woman wants publicity that opens the floodgates of trolling and insensitivity.What happened to her on set was intimidation.Her only fault was she didn’t back down-takes a special courage to be #TanushreeDutta.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 27, 2018
ट्विकल खन्ना ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘तनुश्री दत्ता पर कोई भी कमेंट करने से पहले प्लीज ट्वीट्स की इस सीरीज को पढ़िए। शोषणमुक्त माहौल में काम करना हर महिला का अधिकार है और इसके बारे में बात कर इस बहादुर लड़की ने उस तरफ एक बड़ा कदम उठाया है जो हम सब के काम आएगा।’
Please read this thread before judging or shaming #TanushreeDutta a working environment without harassment and intimidation is a fundamental right and by speaking up this brave woman helps pave the way towards that very goal for all of us! https://t.co/f8Nj9YWRvE
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) September 28, 2018
हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर भी तनुश्री के सपोर्ट में नजर आईं। स्वरा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, #IBelieveYouTanushreeDutta।
#IBelieveYouTanushreeDutta https://t.co/slMxDwcGWx
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 27, 2018
तनुश्री के समर्थन में बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपने अभिनय और हुस्न का जलवा बिखेरने वाली देसी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी फरहान अख्तर का ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सहमत हूं। दुनिया को सरवाइवर्स पर यकीन करने की जरूरत है।’
प्रियंका जैसे कई बड़े नामों का समर्थन पाकर तनुश्री काफी खुश तो हैं, लेकिन उन्हें प्रियंका के शब्दों से थोड़ी आपत्ति है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका का तनुश्री को ‘सरवाइवर’ बताना पसंद नहीं आया। तनुश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “प्रियंका का सपोर्ट पाकर उन्हें खुशी है, लेकिन मैं लोगों को यह बताना चाहती हूं कि मैं सर्वाइवर नहीं हूं, बल्कि मेरा एक नाम है, मेरे पास कहानी है. एक ऐसा सच है, जिसे में बाहर लाने की कोशिश कर रही हूं, ये सिर्फ मेरे लिए नहीं है, बल्कि उनके लिए है जो नई जनरेशन के रूप में आगे आने वाले हैं।”
Agreed..the world needs to #BelieveSurviviors https://t.co/ia82UsCkkq
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 28, 2018
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने सेट पर हुई बदसलूकी के 10 साल पुराने मामले में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया, मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कुछ नहीं था जिन सीन्स की डिमांग की गई।
तनुश्री का कहना है कि ‘नाना फिल्म के गाने में मेरे साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करना चाहते थे।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने इस बारे में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से बात की और कहा कि नाना को कहें कि वह दूर रहें। ऐसे में उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी।’