महाराष्ट्र में दही-हांडी उत्सव के दौरान मुंबई की घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राम कदम के दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि ‘क्या अब भी बीजेपी सरकार इस आदमी के खिलाफ कोई एक्शन नही लेगी?’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘रक्षक जो भक्षक बन गए हैं, इनका गुंडाराज बन्द होगा या नहीं?’
दरअसल, बीजेपी विधायक राम कदम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी विधायक कह रहे हैं, ‘आप (युवा) किसी भी काम के लिए मुझसे मिल सकते हैं। साहब, मैंने उसे प्रपोज किया है लेकिन वह इनकार कर रही है, प्लीज मदद करो। मैं निश्चित रूप से आपकी मदद करूंगा, 100 प्रतिशत मदद करूंगा। अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइए। अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिए) आपके हवाले कर दूंगा। मेरा फोन नंबर लो और मुझसे संपर्क करो।’
बेताल वक्तव्य करणारा भाजपा नेत्यांमध्ये आणखी ऐकाची भर.. रक्षाबंधन , दहिकाला उत्सव या पवित्र सणा दिवशी आमदाराने तोडले आपल्या अकलेचे तारे !
कशा राहतील यांचा राज्यात महिला सुरक्षित? pic.twitter.com/Z5JAx5ewrN— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) September 4, 2018
विधायक राम कदम के इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। इसी बीच, अब स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वाह विधायक जी वाह- लड़की अगर मानेगी नही तो आप उसको उठवा देंगे। क्या अब भी भाजपा सरकार इस आदमी के खिलाफ कोई एक्शन नही लेगी? रक्षक जो भक्षक बन गए हैं- इनका गुंडाराज बन्द होगा या नहीं? अत्यंत शर्मनाक एवं दुखद।”
वाह विधायक जी वाह – लड़की अगर मानेगी नही तो आप उसको उठवा देंगे। क्या अब भी भाजपा सरकार इस आदमी के खिलाफ कोई एक्शन नही लेगी? रक्षक जो भक्षक बन गए हैं – इनका गुंडाराज बन्द होगा या नहीं? अत्यंत शर्मनाक एवं दुखद। https://t.co/LcYsx8FZD8
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 5, 2018
वहीं, एनसीपी ने विधायक राम कदम को बीजेपी का ‘रावणी चेहरा’ करार दिया है। उधर, मामला तूल पकड़ने के बाद विधायक राम कदम ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था, उस वक्त माहौल हल्का-फुल्का था। कुछ राजनीतिक दल वीडियो के सहारे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।