सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे, ले रहे थे दवाइयां: पुलिस

0

मुंबई पुलिस ने सोमवार (15 जून) को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे। बता दें कि, 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है।

सुशांत सिंह राजपूत

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस को जांच में पता चला है कि 34 वर्षीय अभिनेता अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मुंबई पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी रविवार को उनके किराए के फ्लैट में गए लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। सुशांत सिंह राजपूत अपने दो रसोइयों और एक घरेलू सहायक के साथ रहते थे। चिकित्सकीय रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

गौरतलब है कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है। तमाम लोगों को विश्‍वास नहीं हो रहा है कि सुशांत ने सूइसाइड कर लिया है।

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह ने कहा है कि उन्‍हें इस अपराध में कुछ गड़बड़ी का संदेह है। वह घटना की गहन जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें कि ओपी सिंह हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। राज्य के अधिकारियों ने कहा कि सिंह आत्महत्या की घटना के बारे में जानकारी के बाद ही जल्द मुंबई के लिए रवाना हो गए। उनकी बहन चंडीगढ़ में रहती हैं।

Previous article“Never underestimate the power of a kind woman”: IAS topper Tina Dabi’s Instagram post hints at hidden loneliness; drops Khan from surname and removes reference to Kashmiri daughter-in-law
Next article“You were a force Manny, and you always will be”: Sushant Singh’s Rajput’s co-star from future film with Sara Ali Khan’s father Saif Ali Khan breaks down on camera