सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 11 राज्यों पर लगाया दो लाख का जुर्माना, जानिए क्यों?

0

राज्यों सरकार द्वारा बेसहारा विधवाओं के पुनर्वास और कल्याण के लिए ठोस कदम न उठाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (6 दिसंबर) को मध्य प्रदेश, गुजरात सहित कुल 11 राज्यों पर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

जिन राज्यों पर जुर्माना लगाया गया है उसमें उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मिजोरम, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश का नाम शामिल हैं।

Previous articleबाबरी मस्जिद विध्वंस के 25 साल: ‘उस एक दिन की वजह से आजादी के वक्त भारत ने जो सपने देखे थे, उनका अंत हो गया’
Next articleदिल्ली: मैक्स अस्पताल द्वारा ‘मृत’ घोषित नवजात बच्चे ने तोड़ा दम