नीति आयोग के CEO बोले- ‘उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की वजह से पिछड़ा बना हुआ है भारत’

0

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार (23 अप्रैल) को कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की वजह से देश पिछड़ा बना हुआ है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रथम अब्दुल गफ्फार खान स्मारक व्याख्यान के दौरान कांत ने यह बात कही।NDTV के मुताबिक,  अमिताभ कांत ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के कारण भारत पिछड़ा बना हुआ है और खासकर सामाजिक संकेतकों पर। जहां व्यापार में आसानी के मामले में हमने तेजी से सुधार किया है वहीं मानव विकास सूचकांक में हम अब भी पिछड़े हैं। उन्होंने कहा कि मानव विकास सूचकांक में हम अब भी 188 देशों में 133 वें पायदान पर हैं।

चैलेंजेज ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के मुद्दे पर कांत ने कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य बहुत अच्छा कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानव विकास सूचकांक में बेहतर करने के लिए हमें सामाजिक संकेतकों पर गौर करना होगा। हम आकांक्षा जिला कार्यक्रम के जरिये इन चीजों पर काम कर रहे हैं।

कांत ने कहा, ‘देश में शिक्षा और स्वास्थ्य के हाल बेहाल हैं और यही वे क्षेत्र हैं जिनमें भारत पिछड़ रहा है। हमारे सीखने के परिणाम बहुत बुरे हैं, एक पांचवीं कक्षा का छात्र दूसरी कक्षा के जोड़-घटाव नहीं कर पाता है। उन्होंने कहा कि पांचवीं कक्षा का छात्र अपनी मातृभाषा तक नहीं पढ़ पाता है। शिशु मृत्यु दर बहुत ज्यादा है। जब तक कि हम इन बिंदुओं पर सुधार नहीं करते, हमारे लिए सतत विकास करना बहुत मुश्किल होगा।’

 

 

Previous articleउत्तर प्रदेश: पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो छेड़छाड़ से परेशान महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, वीडियो वायरल
Next articleBJP mocks Rahul Gandhi using old speech, users post videos of Narendra Modi’s gaffes including ‘weed energy’