यह है ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’, जमा करने पर मिलेगा पांच गुना टमाटर

0

बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं जिसके कारण आम आदमी की थाली से टमाटर गायब होते जा रहें है। लेकिन अब आपको टमाटर के आसमान छूते भाव देखकर डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि यूपी के लखनऊ में यूथ कांग्रेस ने अपने दफ्तर में ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ खोला है।

फोटो- eenaduindia

यहां टमाटर जमा करने पर आकर्षक ब्याज के साथ ही इन्हें खरीदने के लिए लोन की व्यवस्था भी की गई है। कांग्रेसियों के इस टमाटर बैंक की चर्चा पूरे देश में हों रही है। बता दें कि, इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले एक महीने से ज्यादा समय से टमाटर 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है।

ऐसे में टमाटर आम लोगों की थाली से दूर हो गया है। ख़बरों के मुताबिक, व्यापारियों का कहना है कि कई राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से टमाटर की आवक कम हो गई है, जिसकी वजह से कीमत में भारी उछाल आया है।

बता दें कि, टमाटर के बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों में नाराजगी सिर्फ लखनऊ की ही नहीं बल्कि दिल्ली से लेकर मुंबई, चंडीगढ़ से लेकर सोलन और लखनऊ से लेकर कोलकाता तक है।

जानिए इस बैंक की सुविधाओं के बारे में:
1. 6 महीने में पांच गुना टमाटर
2. लॉकर की भी सुविधा
3. टमाटर पर 80 प्रतिशत ऋण की भी सुविधा
4. गरीब लोगों को आकर्षक ब्याज दरें टमाटर जमा करने पर

 

Previous articleMob violence in Bihar on cow issue confirms BJP in power:CPI-M
Next articleCBI arrests GST Council superintendent in graft case