SSC Constable (GD) 2018 Final Result Marks Released: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असम राइफल्स परीक्षा 2018 में CAPF, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) के पदों के लिए आयोजित कांस्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा के फाइनल मार्क्स (SSC GD Result 2018 Final Marks) जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपने अंकों की जांच कर सकते हैं।
परीक्षा अधिसूचना 2018 में जारी की गई थी। आयोग ने जनवरी 2021 में अंतिम परिणाम घोषित किया था। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं और उम्मीदवार डैशबोर्ड पर रिजल्ट/मार्क्स लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यह सुविधा केवल एक महीने- 5 फरवरी से 6 मार्च तक के लिए उपलब्ध होगी।
ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Final Marks of Constable (GD) in CAPFs, NIA & SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018 लिखा हो।
- अब अपना पंजीकरण संख्या और पासवार्ड दर्ज करें।
- इसके बाद आपका SSC GD Result 2018 Final Marks आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 54,953 रिक्तियों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये – 69,100 रुपये की सीमा में वेतन मिलेगा।