Home Hindi SSC CGL 2020 Admit Card: एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा के लिए एडमिट...

SSC CGL 2020 Admit Card: एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ssc.nic.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

0

SSC CGL 2020 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल 2020 टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 जनवरी 2022 को जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को पहले आवेदन की स्थिति और फिर एडमिट कार्ड की जांच करनी चाहिए। जिनके आवेदन स्वीकार किए गए हैं, वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in और अन्य क्षेत्रीय वेबसाइटों से टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL 2020 Admit Card

SSC CGL 2020 एडमिट कार्ड का इंतजार उन सभी उम्मीदवारों को है, जिन्होंने टियर 1 परीक्षा में योग्यता हासिल करने के बाद टियर 2 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा 2 दिन आयोजित की जाएंगी। परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2022 को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित होने वाली है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते है।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या किसी भी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा होगा- ‘STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR COMBINED GRADUATE LEVEL(TIER-II) 2020 TO BE HELD ON 28/01/2022 AND 29/01/2022.’।
  • जरूरी विवरण जैसे- रोल नंबर / पंजीकृत आईडी और जन्म तिथि भरकर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • आगे की जरुरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि किसी क्षेत्रीय वेबसाइट पर SSC CGL 2020 एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसे जल्द ही उम्मीदवार के आवेदन की स्थिति के साथ अपलोड किया जाएगा।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleAamir Khan’s daughter Ira Khan issues apology for post-depression grumpy videos
Next article“Even teleprompter could not withstand so many lies”: Rahul Gandhi on Narendra Modi’s embarrassment after teleprompter malfunction