INX मीडिया केस: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की CBI रिमांड 30 अगस्त तक बढ़ी

0

आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट के बाद अब सीबीआई कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। पी चिदंबरम की चार दिनों की सीबीआई हिरासत खत्म होने पर सोमवार को
सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत अवधि बढ़ा दी है।

पी चिदंबरम
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कोर्ट ने पी. चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब कांग्रेस नेता 30 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे। चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम और बेटा कार्ति चिदंबरम भी कोर्ट में मौजूद थे।

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत की याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया था कि सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी होने के बाद इस याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाता है। हालांकि कोर्ट ने चिदंबरम को ईडी से गिरफ्तारी के मामले में एक दिन की राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ईडी केस की सुनवाई मंगलवार को करेगा।

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने पी चिदंबरम को 21 अगस्त को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट में पेश किए जाने पर चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया था।

Previous articleडीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या कांड मामला: पहले SHO गिरफ्तार, अब फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर
Next articleTwitter erupts in anger after RBI announces decision to transfer 1.76 trillion rupees to government