दिल्ली एयरपोर्ट पर चिल्लाते हुए बोले यात्री हमें मार डालो, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शेयर किया वीडियो

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने बुधवार (18 मार्च) को अपने ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एयरपोर्ट पर बिगड़ते हालात साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो में एयरपोर्ट काउंटर पर खड़ी भीड़ साफ दिखाई दे रही है और कुछ लोग वीडियो में एयरलाइन स्टाफ से उनका पासपोर्ट वापस करने की गुहाल लगाते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में यात्री वहां मौजूद कर्मचारियों और पुलिस पर चिल्लाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

सोनी राजदान

सोनी राजदान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आज। अब ये आने वाले यात्रियों के पासपोर्ट ले रहे हैं और सभी जांच पूरे होने के बाद ही पासपोर्ट वापस कर रहे हैं। यहां तक कि भारतीय पासपोर्ट के साथ मौजूद भारतीय नागरिकों को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है। यात्री पुलिस पर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि हमें मार डालो।”

सोनी राजदान के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि, सोनी राजदान सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं और अपने बेबाकी की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।

बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, इस कदम से कुछ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। देश में अब तक देश में कुल 147 मामले सामने आए हैं। देश के कुल 16 राज्य में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है। देश में अब तक कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कल पश्चिम बंगाल से भी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

Previous article“This is criminal”: Digvijay Singh after being dragged and arrested by Bengaluru Police
Next articleअभिनेता आयुष्मान खुराना ने कोरोना वायरल पर रखा गरीबों का पक्ष, इमोशनल ट्वीट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल