सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दोनों मां-बेटी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। जिसके बाद सोनी राजदान ने आखिरकार अपनी नागरिकता की स्थिति के बारे में बोलने का फैसला किया है और पुष्टि की है कि वह वास्तव में ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है।
सोनी राजदान ने लोगों से इस साल के लोकसभा चुनावों में नफरत के खिलाफ वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “नफरत के खिलाफ वोट देने के लिए लोगों से आग्रह करने का नागरिकता और इंसान होने के साथ सब कुछ नहीं करना है। हम पहले दुनिया के सभी इंसान हैं और हम जिस देश में रहते हैं, वहां के सेक्युलरिज्म और लोकतांत्रिक सिद्धांत मूल्य हैं और यह उन लोगों के लिए है जिनके लिए मैं खड़ी हूं। #VoteOutHate”
Urging people to vote against hate has nothing to do with citizenship and everything to do with being a human being. We are all human beings first and citizens of the world we live in. Secularism and democratic principles are values and it’s those that I stand for. #VoteOutHate
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 16, 2019
उनके इस ट्वीट पर एक दक्षिणपंथी ट्रोल ने अपमानजनक टिप्पणियों के साथ उनपर निशाना साधा। ट्रोल को जवाब देते हुए सोनी राजदान ने कहा कि वह वास्तव में ब्रिटिश पासपोर्ट रखती थी, लेकिन भारतीय राजनीति की अस्वस्थता पर टिप्पणी करने से उन्हें रोका नहीं जा सकता।
I do actually. My father is Indian. Lived in India since I was 3 months old. Pay taxes. Hold an Overseas Citizen of India card. If my hard earned income is good enough to be used to better this nation then I have a right to voice my opinions too. #VoteOutHate https://t.co/pizCzuTJEQ
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 16, 2019
इस साल के संसदीय चुनावों में कुछ बॉलीवुड सितारों की नागरिकता की स्थिति पर बहस तेज हो गई है। फिल्म कलंक के दौरान एक इंटरव्यू में जब आलिया भट्ट से पूछा गया था कि वह नई सरकार चुनने में अपना कैसे योदगान देगीं, क्या वोट देंगी? जवाब में आलिया ने कहा, ‘मैं वोट नहीं दे सकती।’ जब उनसे मतदान न कर पाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘पासपोर्ट’, आलिया के पास भारतीय पासपोर्ट नहीं है, क्योंकि उनके पास ब्रिटीश सिटीजनशिप है।
वहीं, देशभक्ति से जुड़ी तमाम बातें बताने वाले और अपनी फिल्मों से दर्शकों के बीच देश के लिए प्रेम की भावना जाग्रत करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है। द क्विंट वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार के पास कनाडियन पासपोर्ट है, इसलिए वह भी चुनाव के दौरान अपना मतदान नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि, आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान का नाम, तब खुलकर सामने आया, जब पायल रोहतगी ने अपने एक विडियो में सोनी राजदान के ब्रिटिश नागरिक होने का जिक्र किया। पायल ने बताया कि आलिया भट्ट के पास भी भारतीय नागरिकता नहीं है, उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, इसलिए वह भी वोट नहीं कर सकती हैं।