मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा और दलकेर सलमान को ट्विटर पर फटकार लगाई, इसके बाद दलकेर और सोनम ने मुंबई पुलिस को जवाब दिया है। हालांकि, बाद में सोनम कपूर ने मुंबई पुलिस की सराहना भी की।
दरअसल, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया। वीडियो में दलकेर सलमान कार का हैंडल छोड़कर अपने फोन पर कुछ देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सोनम कपूर की आवाज भी आ रही है जिसे पता चलता है कि वो दलकीर के साथ ही थीं। सोनम उन्हें ‘वेइरडो’ कहती हुई सुनाई दे रही हैं।
वीडियो शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, सोनम कपूर हम आपसे सहमत हैं। यह एक ‘वेइरडो’ है, ऐसे स्टंट्स से आप अपने साथी चालकों की जिंदगी को भी खतरे में डालने का प्रयास कर रहे हैं। हम ‘रील लाइफ’ में भी इसकी इजाजत नहीं दे सकते।
इसके बाद सोनम ने तुरंत ‘द जोया फैक्टर’ के अपने सहकलाकार का बचाव करते हुए ट्वीट करते हुए कहा, ‘हम गाड़ी नहीं चला रहे थे। हम एक ट्रक से बंधे हुए थे, जो चल रहा था, लेकिन मुझे खुशी है कि आप लोग चिंतित हैं। मुझे उम्मीद है और मुझे पता है कि आप नियमित रूप से भी समान रुचि दिखाते हैं। ख्याल रखने के लिए शुक्रिया।’
We weren’t driving we were rigged on a truck.. but I’m glad you guys are concerned.. I hope and I know you show the same interest in regular folk as well! Thanks for taking care! #Reelvsreal @dulQuer https://t.co/JD1NvcqGrU
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 14, 2018
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मुंबई पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं, सोनम के इस जवाब पर मुंबई पुलिस ने भी पलटकर जवाब दिया। जिसके सोनम कपूर ने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबई पुलिस अपना काम कर रही थी और अच्छा काम करती है, उन्हें इस तरह से परेशान मत कीजिए, हमें उनका शुक्रगुजार होना चाहिए।’
For us, No Mumbaikar is ‘regular’ they are all ‘special’! And we are equally concerned about them all. Glad to know your safety wasn’t ‘rigged’. @sonamakapoor https://t.co/PyYbB23OZs
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) December 14, 2018
Thanks for realising your mistake @MumbaiPolice ! That’s extremely gracious! ❤️❤️❤️ https://t.co/ZJldMzBQ8A
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 14, 2018
Guys the @MumbaiPolice were just doing their job. Can we please not pull them up for it. We should be thankful for that.. ❤️❤️❤️
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 14, 2018
वहीं दलकेर सलमान ने मुंबई पुलिस के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ट्वीट करने से पहले तथ्य जांचे जाते तो मैं इसकी सराहना करता। वास्तव में मुंबई पुलिस ने शूट के दौरान इजाजत और यातायात प्रबंधन के साथ हमारी मदद की और उस पूरे वक्त वह वहां मौजूद थी।
Would appreciate it if you had checked some facts before tweeting this. In fact @MumbaiPolice helped us with permissions and traffic management during the shoot and were present the whole time. In my next tweet attaching the video I was shooting. #notawierdo https://t.co/WnKSnSDmjZ
— dulquer salmaan (@dulQuer) December 14, 2018
@MumbaiPolice The car was rigged to a low loader truck which was also the camera rig. I couldn't steer or drive the car even if I wanted to. Also this particular car cannot steer itself. pic.twitter.com/lmJ2Ur6CQg
— dulquer salmaan (@dulQuer) December 14, 2018
बता दें कि दलकीर सलमान और सोनम कपूर फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दलकीर फिल्म ‘कारवां’ में इरफान खान और मिथिला पारकर के साथ काम कर चुके हैं।