“पता नहीं सच क्या है?”: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के नहीं खेलने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल

0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट सोमवार को खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, कमर में ऐंठन के कारण कोहली मैच नहीं खेलेंगे। उपकप्तान केएल राहुल, कोहली की जगह मैच में टीम का कमान संभाल रहे हैं। हालांकि, मौजूदा वक्त में टीम इंडिया में जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए विराट को टेस्ट से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली की अनुपस्थिति ने प्रशंसकों को टीम के माहौल पर सवाल खड़ा कर दिया। विराट के टेस्ट से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। बता दें कि, विराट कोहली की जगह टीम में हनुमा विहारी को शामिल किया गया है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने टॉस के समय कहा कि कोहली के 11 जनवरी से शुरु होने वाले श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। टॉस के लिए मैदान में उतरे राहुल ने कहा, ‘‘विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द है। वह फिजियो की निगरानी में हैं और उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।’’

बल्लेबाजी में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे कोहली अब केपटाउन में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में अपना ऐतिहासिक 100 वां टेस्ट पूरा नहीं कर पाएंगे। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएंगे।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleIND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली टीम से बाहर, केएल राहुल कर रहे हैं टीम की कप्तानी
Next articleबिहार: सीएम नीतीश कुमार के ‘जनता दरबार’ में शामिल होने वाले 3 पुलिस कांस्टेबलों सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव