भारत के सबसे लोकप्रिय हिंदी के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में से एक ‘दैनिक भास्कर’ और हिंदी न्यूज़ चैनल ‘भारत समाचार’ के दफ्तर और उनके संपादक बृजेश मिश्रा के घर पर आयकर विभाग के छापों को लेकर मोदी सरकार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग सरकार की जमकर आलोचना कर रहे है। देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों समेत कई लोग कह रहे है कि, अखबार दैनिक भास्कर और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर ‘इनकम टैक्स’ का छापा मीडिया को दबाने का प्रयास है।
उल्लेखनीय है कि, आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोपों में मीडिया समूह दैनिक भास्कर के विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर हुई है। ख़बर के मुताबिक, दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है।
इसके साथ ही हिंदी न्यूज़ चैनल ‘भारत समाचार’ के दफ्तर और उनके संपादक बृजेश मिश्रा के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। इसके साथ ही भारत समाचार के कर्मचारियों के घर पर भी यह छापेमारी हो रही है। आयकर विभाग भारत समाचर न्यूज चैनल के प्रमोटर और एडिटर-इन-चीफ की तलाशी कर रहा है। इसके अलावा दफ्तर और प्रमोटर्स के आवास पर भी टीम पहुंची।
दैनिक भास्कर और भारत समाचार के ठिकानों पर ‘इनकम टैक्स’ के छापों के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। यूजर्स जमकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हो गई है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
दैनिक भास्कर के बाद उप्र के बेखौफ
न्यूज चैनल भारत समाचार पर भी
MoShah के आयकर विभाग का छापाइतना ही डरते हो, तो कुर्सी पर बैठे क्यों?
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 22, 2021
पहले दैनिक भास्कर…
घंटे भर बाद भारत समाचार….
कब तक छापे व सरकारी एंजेसी की दबिश…
सीधे इमरजेंसी लगाये, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर ताले लगे— punya prasun bajpai (@ppbajpai) July 22, 2021
जनता को गुमराह और बेख़बर रखना है। गोदी मीडिया से जो भी अलग होगा,छापा पड़ेगा। देखना उनके भाषणों में लोकतंत्र का ज़िक्र बढ़ने वाला है और लोकतंत्र उतना ही रौंदा जाने वाला है।भास्कर- भारत समाचार पर छापे नहीं पड़े हैं, जनता के घर में पड़े हैं।बोलो मत। चुपचाप 110 रु पेट्रोल ख़रीदो। pic.twitter.com/gA5B0Syj67
— ravish kumar (@ravishndtv) July 22, 2021
डरा हुआ प्रधानमंत्री मरा हुआ लोकतंत्र बना रहा है ।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) July 22, 2021
जासूसी कांड की सबसे जबरदस्त रिपोर्टिंग @DainikBhaskar और #BharatSamachar ने की है। दोनो का गला घोंटने के लिये आज मोदी सरकार ने छापे डाले। ..पर दांव उल्टा पड़ा।
गर्व इस बात का है कि दोनो मीडिया संस्थान ???? डरे नहीं, दबे नहीं…बल्कि और धारदार हो गये !!#सत्यमेवजयते pic.twitter.com/O2d9WQtcdk
— Deepak Sharma (@DeepakSEditor) July 22, 2021
अबकी बार
बस छापामार— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 22, 2021
"जो निष्पक्ष और जनता की बात करे और सरकार की नाकामयाबियों को सबके सामने ला दे तो उसको डराने के लिए ED समेत तमाम संस्थाएं दिल्ली और लखनऊ की लग जाती हैं।"
माननीय अखिलेश यादव जी। pic.twitter.com/Fb3P1ZAbmX
— Aashish Yadav (@aashishsy) July 22, 2021
भारत समाचार और दैनिक भास्कर को आप तक सच पहुँचाने की सजा मिल रही है।
आज चुप रह गए, तो बहुत देर हो जाएगी।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 22, 2021
दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर,
आयकर विभाग-MoShah की छापेमारीआज से दैनिक भास्कर 'देशद्रोही' कहलायेगा?
God Save Journalism in India ????
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 22, 2021
दैनिक भास्कर अखबार के कई ठिकाने पर इनकम टैक्स की छापेमारी की खबर आ रही है।
सरकार के विरुद्ध सच लिखोगे, सच बोलोगे देशद्रोही कहलाओगे ! जय हिंद !
— Arun Kumar Yadav (@Arunrjd) July 22, 2021
दैनिक भास्कर के कई ठिकाने पर इनकम टैक्स की रेड की खबर आ रही है।
अगर यह सच है तो भारत के हर नागरिक को इसका विरोध करना चाहिए।
भाष्कर एक ऐसा माध्यम है जिसके कारण सच और सही खबर मुल्क के लोगो तक पहुँच रहा था।
इमरजेंसी का विरोध कर सत्ता में आए नेता आज देश मे खुद उसी को दोहरा रहे है।
— Anup Maithil (@MaithilAnup) July 22, 2021
जहां न पहुँचे MoShah का PEGASUS
वहां पहुंचे IT, CBI और इनकम-टैक्स…!— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 22, 2021
दैनिक भास्कर लगातार सरकार की बखिया उधेड़ रहा था. अब दैनिक भास्कर के अलग अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं.
हाल ही में भास्कर ने मोदी-शाह से जुड़े एक पुराने जासूसी मामले पर खबर की थी. बाद में यह खबर डिलीट कर दी गई.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 22, 2021
डटे रहो दैनिक भास्कर वालों
सच को डराने और दबाने की कोशिश के ख़तरे हैं लेकिन जो इन ख़तरों से लड़ेगा , वही इतिहास में याद रखा जाएगा @DainikBhaskar की खबरें और सुर्ख़ियाँ सत्ता की नींद हराम करती रही हैं . इसलिए ये तो होना ही था … https://t.co/zc0EVGxbKq— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 22, 2021
दैनिक भास्कर व भारत समाचार पर जो छापे पड़े है वो साबित करते है कि वो कितना डरा हुआ है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए मीडिया के बहुत बड़े भाग को हाईजैक कर लिया था ये एकाध बचे थे जिन्हें भी खत्म करने की कोशिश जारी है।
— रविश कुमार (Parody)???? (@Ravishk356) July 22, 2021