दिल्ली: सोशल मीडिया स्टार हिमांशी गांधी ने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या, यमुना नदी से बरामद हुआ शव

0

फेसबुक और यूट्यूब से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली 24 वर्षीय मशहूर युवती हिमांशी गांधी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से कथित तौर पर छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया यह रहस्य बना हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़िता हिमांशी गांधी 24 जून से लापता थीं और परिवार ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। 25 जून को उनका शव यमुना नदी से बरामद किया गया।

हिमांशी गांधी
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसके आधार पर दावा किया गया है हिमांशी गांधी ने सिग्नेचर ब्रिज से छलांक लगाकर आत्महत्या की है। वहीं, परिवार को शक है कि हिमांशी की मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है। वह ऐसा कदम नहीं उठा सकतीं। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस को हिमांशी का सामान नहीं मिला है, जिसमें उनका पर्स, मोबाइल आदि शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, हिमांशी परिवार के साथ संत नगर बुराड़ी में रहती थीं। वह 24 जून को विजय नगर गई थीं। उन्होंने दोस्तों के साथ कैफे खोला था। देर शाम तक उनके बारे में कोई जानकारी न मिलने पर पिता ने लापता होने की रिपोर्ट बुराड़ी थाने में दर्ज करवाई थी। उस दिन 4 बजे हिमांशी के दोस्त आयुष ने फोन करके हिमांशी की मां को बताया था कि आंटी हिमांशी गुस्से में यहां से निकली है। हम उसे ढूंढ रहे हैं। रात तक हिमांशी घर नहीं पहुंचीं। 25 जून को यमुना में हिमांशी का शव मिला। हिमांशी का शव मिलते ही पुलिस एकदम एक्टिव हो गई। पुलिस ने विजय नगर से सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

जांच के दौरान पुलिस को सिग्नेचर ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली, जिसके आधार पर आत्महत्या की बात कह रही है। सीसीटीवी फुटेज में 24 जून की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास हिमांशी सिग्नेचर ब्रिज से यमुना नदी में कूदती दिख रही हैं। फुटेज में हिमांशी पहले रेलिंग के ऊपर चढ़कर नीचे कूदना चाह रही थी, लेकिन वह जब रेलिंग पर नहीं चढ़ पाईं तो रेलिंग के बीच में घुस यमुना नदी में छलांग लगा दी।

छानबीन के दौरान पुलिस को उसके पास से उसका मोबाइल फोन, पर्स और बाकी सामान बरामद नहीं हुआ है। हालांकि उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज की ही मिली है। पुलिस उनकी भी पड़ताल कर रही है। पुलिस हिमांशी के दोस्तों से पूछताछ कर झगड़े की वजह पता करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजहों का खुलासा हो जाएगा।

बता दें कि, हिमांशु गांधी सोशल मीडिया स्टार थीं। फेसबुक और यू-ट्यूब पर उन्होंने कई वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरी। वह सोशल मुद्दों पर राय देती रही हैं, इसलिए हजारों की संख्या में उनके फॉलोअर थे। सिग्नेनचर ब्रिज से गिरकर जीवनलीला समाप्त करने की घटना से उनके फैंस भी हैरान हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि हिमांशी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. आखिर उन्हें क्या तनाव था। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Previous articleउत्तर प्रदेश: मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच महिलाओं सहित 12 लोग गिरफ्तार; आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए
Next articleउत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद: गाजियाबाद में बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के चार सदस्यों को मारी गोली, तीन की मौत; एक की हालत गंभीर